INDIA A vs AUSTRALIA A: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत ‘ए’ टीम के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैचों और एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा सितंबर-अक्टूबर 2025 में लखनऊ में होगा. इस दौरे में दो चार दिवसीय मैच और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास और नाथन मैकस्वीनी को इस टीम में जगह दी गई है. कोन्सटास ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि मैकस्वीनी को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद फिर से ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है.
कोन्सटास को दोबारा मिला मौका
सैम कोन्सटास का भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण मेलबर्न में हुआ था, जहां उन्होंने एक आक्रामक अर्धशतक के साथ शुरुआत की थी. उस टेस्ट के दौरान विराट कोहली से उनकी हल्की बहस और धक्का-मुक्की भी चर्चा में रही थी, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था. हालांकि इसके बाद वह अपने प्रदर्शन से टीम में स्थायी स्थान नहीं बना सके. वेस्टइंडीज दौरे में उनके प्रदर्शन ने निराश किया, और श्रीलंका दौरे से पहले उन्हें शेफील्ड शील्ड में वापस भेज दिया गया.
अब उन्हें भारत ‘ए’ के खिलाफ खेलने का मौका मिला है, जो उनके लिए फॉर्म में लौटने और चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीतने का सुनहरा अवसर हो सकता है. इस टीम में नाथन मैकस्वीनी, कूपर कोनोली और टॉड मर्फी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनका घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा अनुभव है. मर्फी ने भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में चार मैचों में 14 विकेट झटके थे.
INDIA A vs AUSTRALIA A: चयन में अनुभव का संतुलन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि एशिया की परिस्थितियां खिलाड़ियों के कौशल को परखने और विकसित करने का सबसे बेहतर अवसर प्रदान करती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौरे का अनुभव खिलाड़ियों को भविष्य में भारत जैसे देशों में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा, “यह दौरा खिलाड़ियों को स्पिन और धीमी पिचों पर खेलने की समझ बढ़ाने का अवसर देगा.”
हालांकि, इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज जेसन संघा और टेस्ट अनुभवी मैथ्यू रेनशॉ को शामिल नहीं किया गया है, जिसकी कुछ हद तक कमी महसूस की जा सकती है. संघा ने हाल ही में डार्विन में श्रीलंका ‘ए’ के खिलाफ नाबाद 202 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस दौरे से बाहर रखा गया है.
The National Selection Panel has picked two very exciting squads for the upcoming men’s Australia A tour of India next month 👀 pic.twitter.com/MwiYmwnm7i
— Cricket Australia (@CricketAus) August 7, 2025
चार दिवसीय मैच स्क्वॉड: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोन्सटास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओनील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली और लियाम स्कॉट.
एकदिवसीय टीम: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड और कैलम विडलर.
ये भी पढ़ें…
‘कभी नहीं सोचा…’, IND vs ENG मैच में चोट को लेकर वोक्स का बड़ा खुलासा
Happy Birthday Deepak Chahar: स्विंग के सुल्तान चहर के छोटे लेकिन चमकदार करियर पर एक नजर
आधा भारत नहीं जानता DRS का पूरा नाम, जान गए तो गली क्रिकेट में भी आएगा काम