Ms Dhoni Revealed Virat Kohli Secret: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की दोस्ती और आपसी समझ हमेशा से चर्चा में रही है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेला है और मैदान पर कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोहली सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. धोनी के अनुसार, विराट कोहली एक बेहतरीन सिंगर, डांसर और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं.
MS Dhoni: विराट कोहली का हिडन टैलेंट
धोनी से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को “बेस्ट एंटरटेनमेंट पैकेज” कहा जा सकता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर वह मूड में हों, तो वह बहुत मनोरंजक हैं.” धोनी ने बताया कि कोहली न केवल बल्लेबाजी में माहिर हैं, बल्कि वह डांस, गाना और मिमिक्री करने में भी माहिर हैं. कोहली के ये गुण शायद मैदान पर हर किसी को न दिखें, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी और दोस्त उनके इस हंसमुख और जिंदादिल स्वभाव से भलीभांति परिचित हैं.
धोनी और कोहली की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं. कोहली ने 2008 में धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और बाद में धोनी से ही कप्तानी के गुर सीखे. मैदान पर दोनों की कैमिस्ट्री और आपसी समझ बेमिसाल रही है.
IPL में फिर दिख सकते हैं कैप्टन कूल
धोनी भले ही 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन IPL में उनकी मौजूदगी आज भी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. आईपीएल 2024 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी थी. लेकिन साल 2025 के IPL गायकवाड़ के चोटिल होने पर धोनी को टूर्नामेंट के बीच में फिर से कप्तानी संभालनी पड़ी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हालांकि धोनी अगले सीजन खेलेंगे या नहीं, इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आईपीएल 2025 में धोनी ने 14 मैचों में 196 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 30* रन रहा. धोनी ने अब तक कुल 278 आईपीएल मुकाबले खेल हैं जिसमें उन्होंने 38.30 के औसत से 5349 रन बनाए हैं. धोनी अपने आईपीएल करियर में 24 फिफ्ची लगा चुके हैं लेकिन एक भी शतक उनके नाम नहीं है, उनका बेस्ट स्कोर 84* है.
ये भी पढ़ें…
MS Dhoni: ‘हमेशा पीली जर्सी में…’, CSK को लेकर ये क्या बोल गए धोनी, फैंस हुए हैरान!
भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
‘कभी नहीं सोचा…’, IND vs ENG मैच में चोट को लेकर वोक्स का बड़ा खुलासा