EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MS Dhoni: ‘हमेशा पीली जर्सी में…’, CSK को लेकर ये क्या बोल गए धोनी, फैंस हुए हैरान!


MS Dhoni Comment on CSK: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच का रिश्ता सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भावनाओं, समर्पण और वफादारी का प्रतीक बन चुका है. हर सीजन की तरह इस बार भी धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन धोनी ने हाल ही में दिए एक बयान में यह साफ कर दिया कि उनका दिल हमेशा सीएसके के लिए ही धड़केगा, चाहे वे मैदान पर उतरें या नहीं.

धोनी ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान फैंस को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वे पीली जर्सी से कभी अलग नहीं हो सकते. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते नजर आते हैं, “मैंने हमेशा कहा है कि मेरे पास निर्णय लेने के लिए बहुत समय है. लेकिन अगर आप पीली जर्सी में वापसी के बारे में पूछ रहे हैं तो मैं कहूंगा कि मैं हमेशा पीली जर्सी में ही रहूंगा, चाहे मैं खेलूं या नहीं.” इस बयान ने एक बार फिर उनके और सीएसके के रिश्ते की गहराई को उजागर कर दिया है.

MS Dhoni: धोनी और सीएसके का सफर

महेंद्र सिंह धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वे इस टीम के पहले कप्तान थे और उनके नेतृत्व में सीएसके ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी का शांत स्वभाव, रणनीतिक सोच और खिलाड़ियों पर भरोसा सीएसके को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित करने में अहम रहा है.

Ms Dhoni Ipl 2025
Ms dhoni ipl 2025

हालांकि आईपीएल 2025 में धोनी ने कप्तानी नहीं की थी, लेकिन नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने फिर से कमान संभाली. दुर्भाग्यवश, सीएसके का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा और टीम 14 में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी. अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के कारण यह सीएसके का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन माना गया.

फिर भी, धोनी की उपस्थिति ड्रेसिंग रूम में एक प्रेरणा बनी रही और फैंस का समर्थन भी टीम के साथ बना रहा. यही कारण है कि धोनी को लेकर ‘धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है’ जैसे जज़्बाती जुमले सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते रहते हैं.

भविष्य को लेकर संकेत 

धोनी के संन्यास को लेकर कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद यह लगभग तय माना जा रहा था कि वे अब मैदान से विदाई ले लेंगे, खासकर उनकी घुटने की सर्जरी के बाद. लेकिन धोनी ने इन तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आईपीएल 2025 में एक बार फिर पीली जर्सी पहनकर मैदान में वापसी की.

अब सवाल यह है कि क्या वे आईपीएल 2026 में भी खेलते नजर आएंगे? इस पर धोनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि उन्होंने संकेत जरूर दिए हैं कि वे सीएसके के साथ अगले 15-20 साल तक जुड़े रहेंगे, चाहे खिलाड़ी के रूप में हो या किसी अन्य भूमिका में. साथ ही, उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को भविष्य का स्थायी कप्तान मानते हुए उनके नेतृत्व का समर्थन भी किया है.

ये भी पढ़ें…

भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

‘कभी नहीं सोचा…’, IND vs ENG मैच में चोट को लेकर वोक्स का बड़ा खुलासा

Happy Birthday Deepak Chahar: स्विंग के सुल्तान चहर के छोटे लेकिन चमकदार करियर पर एक नजर