EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Happy Birthday Deepak Chahar: स्विंग के सुल्तान चहर के छोटे लेकिन चमकदार करियर पर एक नजर


Happy Birthday Deepak Chahar: टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर आज (7 अगस्त) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. तेज गेंदबाजी में अपनी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के लिए मशहूर दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था. अपने घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई, लेकिन बार-बार चोटों ने उनके करियर की गति को थाम दिया.

दीपक चाहर ने साल 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि उनके टैलेंट में कोई कमी नहीं थी, लेकिन फिटनेस समस्याओं और बार-बार चोटिल होने के चलते वे टीम में अपनी निरंतर मौजूदगी दर्ज नहीं करवा सके. बावजूद इसके, उन्होंने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज भी कायम हैं और जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.

T20I में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

दीपक चाहर को जब भी मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया. उनके करियर का सबसे यादगार पल साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रहा, जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया. चाहर भारत के पहले और अब तक के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जो T20I क्रिकेट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

इस प्रदर्शन के दौरान चाहर की स्विंग, गति में विविधता और बल्लेबाजों को छकाने की क्षमता का शानदार नजारा देखने को मिला. यह कारनामा उन्होंने नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था, और तब से अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक नहीं ले पाया है.

इतना ही नहीं, उनका यह 6 विकेट का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर भी है, सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट. इस एक मैच ने दीपक चाहर को रातों-रात स्टार बना दिया और उन्होंने खुद को एक मैच विनर गेंदबाज के तौर पर स्थापित किया.

वनडे में बल्ले से भी किया कमाल

दीपक चाहर सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्ले से भी कई बार टीम के लिए संकटमोचक बन चुके हैं. वनडे क्रिकेट में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आया, जब उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. यह स्कोर वनडे में भारत की ओर से नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

इसके अलावा, चाहर वनडे में नंबर 8 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनकी यह पारी न सिर्फ भारत की जीत में निर्णायक रही, बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में उनकी क्षमताओं को भी सामने लेकर आई.

इस प्रदर्शन ने दिखाया कि चाहर सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं जो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल सकते हैं. हालांकि चोटों के चलते वह लगातार चयन के लिए उपलब्ध नहीं रह पाए, लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया.

IPL में रहा शानदार सफर

दीपक चाहर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 95 आईपीएल मैचों में 88 विकेट चटकाए हैं. वह लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे और 2016 से 2024 तक टीम के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने CSK के लिए 76 मैचों में 76 विकेट लिए और फ्रेंचाइजी के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बने.

आईपीएल 2025 में चाहर को मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वाड में शामिल किया, जहां उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट लिए. हालांकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे, फिर भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनकी वापसी की उम्मीदें क्रिकेट फैंस में अब भी जिंदा हैं.

ये भी पढ़ें…

आधा भारत नहीं जानता DRS का पूरा नाम, जान गए तो गली क्रिकेट में भी आएगा काम

Asia Cup: कब-कब टी20 फॉर्मेंट में खेला गया एशिया कप? कैसा था भारत का प्रदर्शन!

IND vs ENG सीरीज के बाद आकाश चोपड़ा ने बनाई प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं दी टीम में जगह