EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: कब-कब टी20 फॉर्मेंट में खेला गया एशिया कप? कैसा था भारत का प्रदर्शन!


Asia Cup in T20 Format: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. क्रिकेट फैंस के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है, क्योंकि 9 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट सभी एशियाई टीमों के लिए बेहद अहम साबित होगा. पिछली बार 2023 में यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हुआ था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था. लेकिन इस बार फॉर्मेट बदल चुका है, और अब फिर से टी-20 अंदाज में एशिया की टॉप टीमें भिड़ेंगी. 

Asia Cup: टी-20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप

एशिया कप का इतिहास बताता है कि यह टूर्नामेंट अब तक सिर्फ दो बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है. पहली बार साल 2016 में और दूसरी बार 2022 में एशिया कप को टी20 फॉर्मेंट में खेला गया था. 2016 में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था और शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, 2022 का सफर टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा.

2022 एशिया कप में भारत ने अपने ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबले जीते थे. पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता. इसके बाद हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने 40 रनों से जीत दर्ज की. दोनों मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा और सभी को लगा कि भारत इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार है.

ग्रुप स्टेज में टॉप प्रदर्शन के चलते भारत सुपर-4 स्टेज में पहुंचा, जहां मुकाबला और भी रोमांचक हो गया. हालांकि, यहां से टीम इंडिया का सफर लड़खड़ाने लगा और खिताब की उम्मीदों को झटका लगा.

सुपर-4 में नहीं चला टीम इंडिया का जादू

सुपर-4 राउंड में भारत का पहला मुकाबला एक बार फिर पाकिस्तान से हुआ, लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया. टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इन दो लगातार हारों ने भारत की फाइनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

हालांकि, आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था, जो टूर्नामेंट का हाइलाइट रहा. बावजूद इसके, भारत सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहा और फाइनल में जगह नहीं बना पाया.

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने 23 रनों से जीत दर्ज की. यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब था, जिससे उन्होंने एक बार फिर अपनी टी-20 विशेषज्ञता का प्रमाण दिया.

नजरें एशिया कप 2025 पर

टीम इंडिया के पास इस बार खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. 2022 की नाकामी को भुलाकर भारत टी-20 फॉर्मेट में नई रणनीति और ऊर्जा के साथ उतरने की तैयारी कर रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की फॉर्म भी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकती है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारत सहित सभी एशियाई टीमों के लिए एक अहम स्टेपिंग स्टोन होगा. फैंस को उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर दमदार वापसी करेगी और एशिया कप 2025 को एक बार फिर अपने नाम करेगी.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG सीरीज के बाद आकाश चोपड़ा ने बनाई प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं दी टीम में जगह

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करेगा यह तेज गेंदबाज, कई शानदार रिकॉर्ड बनाने के बाद टीम में मिली जगह

आधी दुनिया नहीं जानती राशिद खान के इस रिकॉर्ड के बारे में, जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, बनें पहले खिलाड़ी