EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करेगा यह तेज गेंदबाज, कई शानदार रिकॉर्ड बनाने के बाद टीम में मिली जगह


NZ vs ZIM, Jacob Duffy: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब इस सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त यानी आज से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा. इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के 31 सालतेज गेंदबाज जैकब डफी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा. चोटों से जूझ रही कीवी टीम में इस मैच में कुछ और नए चेहरों को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

NZ vs ZIM: चोटों से परेशान न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम को इस समय चोटों की वजह से कई बड़े झटके लगे हैं. टीम के प्रमुख खिलाड़ी नाथन स्मिथ, टॉम लैथम और तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के चोटिल होकर इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास सीमित विकल्प हैं और उन्हें नए खिलाड़ियों को मौका देना पड़ रहा है.

इन हालातों के चलते न्यूजीलैंड के अनुभवी फर्स्ट क्लास गेंदबाज जैकब डफी को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा रहा है. उनके अलावा बेन लिस्टर, जैक फॉक्स और मैट फिशर में से किसी एक को भी इस मैच में टेस्ट कैप मिल सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड टीम किस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताती है.

अनुभव से भरपूर, टेस्ट में मौका

जैकब डफी ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से अब तक वह 27 टी20 इंटरनेशनल और 14 वनडे मैच खेल चुके हैं. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में डफी ने खुद को एक भरोसेमंद तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है. वनडे में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं जबकि टी20I में उनके नाम 38 विकेट दर्ज हैं.

अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो डफी का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है. उन्होंने अब तक 108 फर्स्ट क्लास मैचों में 318 विकेट चटकाए हैं और उनकी गेंदबाजी औसत 32.79 रही है. साथ ही वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 1448 रन भी बना चुके हैं. उनके अनुभव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टेस्ट कैप देने का फैसला किया है.

पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत

पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हर विभाग में पछाड़ दिया था. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 149 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 307 रन बनाकर 158 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम केवल 165 रन पर ढेर हो गई, जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 8 रन का लक्ष्य मिला. कीवी टीम ने यह लक्ष्य 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें…

आधी दुनिया नहीं जानती राशिद खान के इस रिकॉर्ड के बारे में, जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, बनें पहले खिलाड़ी 

गांगुली निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी! पूर्व कप्तान इस भूमिका में लौटने को तैयार

NZ vs ZIM: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान सीरीज से बाहर