EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दोस्ती से शादी तक का सफर, रहाणे और राधिका के अनसुनी कहानी


Ajinkya Rahane and Radhika Dhopavkar: भारतीय क्रिकेट में शांत स्वभाव और संयमित खेल के लिए पहचाने जाने वाले अजिंक्य रहाणे की जिंदगी सिर्फ पिच पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी उतनी ही प्रेरणादायक है. उनके करियर में जहां कई उतार-चढ़ाव आए, वहीं उनकी निजी जिंदगी एक ऐसी मिसाल है, जिसमें बचपन की मासूम दोस्ती धीरे-धीरे एक खूबसूरत प्रेम कहानी में बदल गई. रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर की लव स्टोरी हमें यह सिखाती है कि सच्चा प्यार वक्त और हालात के साथ और गहराता जाता है. यह कहानी न सिर्फ रोमांटिक है, बल्कि इसमें समर्पण, समझ और साथ की ताकत भी दिखती है. 

बचपन की दोस्ती से कॉलेज रोमांस तक

अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर की कहानी की शुरुआत एक आम सी दिखने वाली लेकिन बेहद खास दोस्ती से हुई. दोनों मुंबई के मुलुंड इलाके में एक ही सोसाइटी में रहते थे. राधिका, अजिंक्य की बहन की बेस्ट फ्रेंड थीं और इसी नाते उनका घर पर आना-जाना लगा रहता था. बचपन के ये मुलाकातें धीरे-धीरे एक अच्छी दोस्ती में बदलीं.

समय के साथ दोनों कॉलेज में एक-दूसरे के और करीब आए. साल 2007 में, जब दोनों युवावस्था में थे और कॉलेज लाइफ शुरू हो चुकी थी, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके बीच की बॉन्डिंग सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रही. यहीं से उनकी प्रेम कहानी की असली शुरुआत हुई.

इस रिश्ते में कभी कोई तामझाम नहीं रहा. ना किसी को दिखाने की जरूरत पड़ी, ना ही मीडिया के सामने चर्चा बटोरने की. सात साल तक दोनों ने बेहद निजी और शांत तरीके से एक-दूसरे को समझा और अपने रिश्ते को वक्त दिया.

सात साल की मोहब्बत, फिर सात फेरों का बंधन

Ajinkya Rahane Marriage
Ajinkya rahane marriage

करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अजिंक्य और राधिका ने 26 सितंबर 2014 को अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से शादी के बंधन में बदल दिया. यह शादी पूरी तरह से पारंपरिक मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार मुंबई में संपन्न हुई. इस भव्य समारोह में कई जाने-माने क्रिकेटर्स, रिश्तेदार और लगभग 1500 मेहमान शामिल हुए थे.

शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आज भी चर्चा में रहता है. दरअसल, अजिंक्य रहाणे शादी के वेन्यू पर टी-शर्ट और जीन्स पहनकर पहुंच गए थे. यह देख राधिका थोड़ी नाराज हो गईं थीं, क्योंकि उन्होंने पारंपरिक शादी के अनुसार अजिंक्य को पारंपरिक परिधान में देखने की कल्पना की थी. हालांकि बाद में रहाणे ने पारंपरिक पोशाक पहन ली और सारी नाराजगी दूर हो गई. यह छोटी सी घटना आज भी दोनों की यादों में एक मीठा लम्हा बनकर दर्ज है.

मैदान के बाहर की सबसे बड़ी ताकत राधिका 

जहां अजिंक्य रहाणे मैदान में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे, वहीं राधिका ने हमेशा बैकग्राउंड में रहकर उनका मजबूत सहारा बनने का काम किया. राधिका ने विनायक गणेश वाजे कॉलेज से इंटीरियर डिजाइन में डिग्री प्राप्त की है और वो पेशेवर रूप से इस क्षेत्र में सक्रिय रही हैं. हालांकि, अजिंक्य के करियर और टूर की व्यस्तता को देखते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकता परिवार को दी और कई बार उनके साथ देश-विदेश के दौरों पर भी जाती रहीं.

राधिका न सिर्फ एक सपोर्टिव पार्टनर हैं, बल्कि अजिंक्य की ‘सबसे बड़ी फैन’ भी मानी जाती हैं. वह हर मैच में उनका उत्साहवर्धन करती हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं.

Ajinkya Rahane And Wife Radhika Dhopavkar
Ajinkya rahane and wife radhika dhopavkar with daughter

2019 में जब इस जोड़ी ने बेटी आर्या का स्वागत किया और फिर 2022 में बेटे राघव का जन्म हुआ, तब से उनके परिवार की खुशियाँ और भी बढ़ गईं. रहाणे और राधिका अपने बच्चों के साथ बिताए लम्हों की झलकियाँ सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं, जिससे फैंस को उनके निजी जीवन की झलक देखने को मिलती है.

2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान रहाणे को उंगली में चोट लगी थी, जो उनके करियर के लिहाज़ से एक चुनौतीपूर्ण समय था. इस मुश्किल वक्त में भी राधिका ने उनका पूरा साथ दिया और उनकी भावनात्मक ताकत बनीं. रहाणे ने भी कई बार इंटरव्यू में यह माना है कि राधिका उनके जीवन की सबसे स्थिर और प्रेरक शक्ति हैं.

राहणे का इंटरनेशनल करियर

अजिंक्या राहणे ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत 2011 में की थी. उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में किया था. इसके बाद इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे में भी डेब्यू किया. वहीं टेस्ट फॉर्मेंट में उन्होंने डेब्यू 2013 में किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. राहणे ने अबतक कुल 58 टेस्ट मैच, 90 वनडे और 20 टी20I मैच खेले हैं. जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेंट में मिलाकर 35.95 के औसत के साथ 8414 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 51 फिफ्टी शामिल हैं.

फॉर्मेट मैच पारियां रन सर्वाधिक स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक
टेस्ट 85 144 5077 188 38.5 49.5 12
वनडे 90 87 2962 111 35.3 78.6 3
टी 20I 20 20 375 61 20.8 113.3 0
IPL 198 183 5032 105* 30.5 125.0 2

ये भी पढ़ें…

“आपके कर्म का फल…”, IND vs ENG सीरीज के बाद बेन स्टोक्स पर भड़के अश्विन

हैरी ब्रूक के बयान से मची सनसनी, IND vs ENG सीरीज में इस खिलाड़ी को बनना चाहिए था “मैन ऑफ द सीरीज”

IND vs ENG सीरीज के बाद इंग्लिश टीम पर बरसे ग्रेग चैपल, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठिकरा