EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शुभमन गिल को मिलेगा ICC का बड़ा पुरस्कार, इन खिलाड़ियों से होगा सामना


ICC Award, Shubhman Gill: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जुलाई 2025 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. यह नामांकन गिल के बेहतरीन नेतृत्व और रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन का प्रमाण है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने 75.40 की औसत से कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक और एक दोहरा शतक शामिल था.

गिल ने इस दौरान सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा. उन्होंने किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गावस्कर ने 1978 में 732 रन बनाए थे, जबकि गिल ने इस बार 754 रन जड़ दिए.

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट ने लिखा, “शुभमन गिल के लिए जुलाई का महीना बेहद खास रहा. उन्होंने इस महीने खेले गए तीन टेस्ट में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए.”

विशेष रूप से एजबेस्टन टेस्ट में उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा. इस मुकाबले में गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन की धुआंधार पारियां खेलीं, जिससे उनका कुल स्कोर 430 रन हो गया. यह किसी एक टेस्ट मैच में ग्राहम गूच के 456 रन (1990, बनाम भारत) के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

आईसीसी ने यह भी कहा कि गिल नंबर चार पर खेलते हुए “सर्वकालिक महान” विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

ICC Award: मुल्डर और स्टोक्स भी रेस में

दक्षिण अफ्रीका के युवा कप्तान वियान मुल्डर ने भी जुलाई में शानदार प्रदर्शन कर खुद को इस नामांकन की दौड़ में मजबूत दावेदार बना लिया है. उन्होंने अपने कप्तान के रूप में पदार्पण टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी खेली. उन्होंने उस समय अपनी पारी घोषित की जब वह ब्रायन लारा के 400* के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे.

मुल्डर ने दो मैचों में कुल 531 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 265.50 रहा. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई, सात विकेट लिए, जिनमें पहले टेस्ट में चार विकेट शामिल हैं.

वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 50.20 की औसत से 251 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए. स्टोक्स ने कठिन परिस्थितियों में बल्ले और गेंद से योगदान दिया, जिससे इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा.

ये भी पढ़ें…

बुमराह के पक्ष में आए सचिन तेंदुलकर, IND vs ENG सीरीज को लेकर कही ये बड़ी बात

BCCI को बड़ी राहत,ल संगठनों पर बढ़ेगी जवाबदेही, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक में संशोधन!

दोस्ती से शादी तक का सफर, रहाणे और राधिका के अनसुनी कहानी