EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ICC Rankings: टेस्ट रैंकिंग में फिर फेरबदल, सिराज की बड़ी छलांग, बुमराह की बादशाहत कायम



ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (15वां स्थान) हासिल की है. दूसरी ओर, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाकर टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में फिर से जगह बना ली है.

यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज में 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. इस जीत में भारतीय गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम रही, जिन्होंने दोनों पारियों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया.

ICC Rankings: सिराज की ऐतिहासिक छलांग

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट में 9 विकेट चटकाकर 12 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वे आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. इससे पहले सिराज जनवरी 2024 में 16वें स्थान पर पहुंचे थे.

इस मैच में सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे, जिससे भारत ने इंग्लैंड को बेहद करीबी मुकाबले में मात दी. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी की और दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही सिराज और कृष्णा भारतीय टेस्ट इतिहास में केवल दूसरी ऐसी तेज गेंदबाजी जोड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में चार या उससे अधिक विकेट लिए. इससे पहले यह कारनामा 1969 में बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

वहीं जसप्रीत बुमराह अब भी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. उनके पास 889 रेटिंग अंक हैं. बुमराह ने इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेले लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने रैंकिंग में बढ़त बनाए रखी.

इंग्लैंड की तरफ से भी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. दोनों गेंदबाजों ने मैच में 8-8 विकेट लिए. एटकिंसन पहली बार टॉप-10 में शामिल हुए हैं, जबकि टंग 14 स्थान की छलांग के साथ अब 46वें स्थान पर हैं.

जायसवाल की टॉप-5 में वापसी

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त वापसी की है. उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया और सीरीज का यह उनका दूसरा शतक था. इस प्रदर्शन के दम पर यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-5 में लौट आए हैं. अब उनके 792 अंक हो गए हैं.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो इस टेस्ट में पैर की चोट के चलते नहीं खेल सके, एक स्थान खिसककर आठवें नंबर पर आ गए हैं. हालांकि, सीरीज के पिछले मुकाबलों में उनके योगदान को देखते हुए उनकी रैंकिंग अब भी टॉप-10 में बरकरार है.

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा और अपनी नंबर-1 रैंकिंग को और मजबूत किया. उन्होंने सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाते हुए लगातार रन बनाए. वहीं, हैरी ब्रूक ने भी दूसरी पारी में 98 गेंदों पर 111 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे वे दोबारा टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज ने कई खिलाड़ियों के करियर में भी अहम मोड़ ला दिया. भारत के लिए सिराज, बुमराह और जायसवाल का फॉर्म आगे आने वाली टेस्ट सीरीजों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें…

लड़ाई जारी रहेगी, डोनाल्ड ट्रंप ने कोई युद्ध विराम नहीं करवाया, वसीम जाफर ने कर दिया ऐलान

IPL 2026 को लेकर बड़ा अपडेट, इस टीम के साथ अलगा सीजन खेलेंगे संजू सैमसन!

DSP सिराज की भारत वापसी, इंग्लैंड दौरे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिखा मियां मैजिक

The post ICC Rankings: टेस्ट रैंकिंग में फिर फेरबदल, सिराज की बड़ी छलांग, बुमराह की बादशाहत कायम appeared first on Prabhat Khabar.