EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2026 को लेकर बड़ा अपडेट, इस टीम के साथ अगला सीजन खेलेंगे संजू सैमसन!


IPL 2026, Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं.  IPL 2025 के खत्म होने के बाद से संजू को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि संजू सैमसन राजस्थान को छोड़कर किसी दूसरी टीम के साथ अलगे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे.

कई रिपोर्ट में कहा गया कि वह कोलकता नाइटराइडर्स (KKR) या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अगले आईपीएल सीजन में खेलते दिख सकते हैं. 30 साल के इस विकेटकिपर बल्लेबाज को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजू सैमसन किसी दूसरी टीम के साथ नहीं खेलते नजर आएंगे. सुत्रों के मुताबिक “राजस्थान रॉयल्स किसी भी खिलाड़ी के ट्रेड को लेकर अभी कुछ नहीं सोच रही है. संजू टीम का एक अहम हिस्सा भी है उनकों लेकर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं चल रही है. वह(संजू सैमसन) टम का एक अभिन्न अंग है और रायल्स के निर्विवाद कप्तान भी हैं, वह टीम का हिस्सा हैं.”

IPL 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैमसन आईपीएल 2025 में केवल 9 मैच खेल थे. उन्होंने 140.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 285 रन बनाए थे. दरअसल संजू साइड स्ट्रैन की चोट के चलते इस सीजन में कई मैंच नहीं खेल सके औऱ उनकी गैर मौजूदगी में ऑलराउंडर रियान पराग ने टीम की कमान संभाली. पिछले सीजन में सैमसन को लगी लगातार चोटों के कारण ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं करेंगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा. सैमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और कभी-कभी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी ऐसा ही करते हैं, जिसके कोच भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं.

वहीं टीम की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मैका मिला. 14 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और गुजरात के खिलाफ अपने पहले ही आईपीएल सीजन में 35 गेंदों में शतक लगा दिया.

संजू सैमसन का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन ने अपना डेब्यू 2015 में टी20I प्ररुप से किया. उन्होंने जिम्मबब्वे के खिलाफ हरारे में अपना पहला मैच खेला. इसके बाद उन्होंने अब तक कुल 42 टी20I मुकाबले खेले हैं जिसमें 861 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 111 रन है. सैमसन ने 2021 में वनडे में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया. वनडे में उन्होंने 16 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 510 रन बनाए हैं. जिसमें 108 रन उनका बेस्ट स्कोर है.

आईपीएल में भी संजू ने 177 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 139.04 स्ट्रइक रेट से 4704 रन बनाए हैं. आईपीएल में संजू सैमसन का बेस्ट स्कोर 119 रन है.

प्रारूप मैच पारियां रन बेस्ट स्कोर औसत शतक अर्धशतक
वनडे (ODI) 16 14 510 108 56.66 1 3
टी20 (T20I) 42 38 861 111 25.32 3 2
आईपीएल (IPL) 177 172 4704 119 30.94 3 26

ये भी पढे…

DSP सिराज की भारत वापसी, इंग्लैंड दौरे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिखा मियां मैजिक

‘ये इंडिया की समस्या नहीं है’, बेन स्टोक्स पर भड़के सचिन तेंदुलकर, गिल का दिया साथ-इंग्लैंड की लगाई क्लास