Asia Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, 18 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है BCCI, इन 9 का बाहर होना तय
India Probable Squad for Asia Cup 2025 : एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाल यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. दो ग्रुप में बंटे इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और 19 मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की दुंदुंभी बजते ही भारतीय टीम मैनेजमेंट एक ऐसे स्क्वाड को अंतिम रूप देने में जुटा है जिसमें अनुभव और युवा जोश का संतुलन हो. भारतीय टीम फिलहाल एक महीने से ज्यादा समय तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ लंबी और थकाऊ टेस्ट सीरीज सोमवार को खत्म हुई है. अब टीम का अगला असाइनमेंट एशिया कप 2025 होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बनाते हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कब घोषित किया जाएगा. लेकिन टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह की हो सकती है.
भारत ने पिछले कुछ समय से टी20 और टेस्ट टीम के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका देना शुरू किय है. ऐसे में एशिया कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है, हालांकि टी20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं, उनकी उपलब्धता को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. अगर वे नहीं खेलते हैं तो हार्दिक पांड्या कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल उनके डिप्टी हो सकते हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भारत के संभावित बल्लेबाज
टीम इंडिया के बल्लेबाजी विभाग में संजू सैमसन पहले पसंद के बल्लेबाज होंगे. उन्होंने इस साल 9 पारियों में 285 रन बनाए, औसत 35 रहा, और टीम में उनकी जगह लगभग तय है. उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा होंगे, जिन्होंने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 193 का धमाकेदार स्ट्राइक रेट दर्ज किया. रिजर्व ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को रखा जा सकता है, जो चोट या जरूरत पड़ने पर उतारे जाएंगे, वहीं रियान पराग की भी टीम में जगह जरूर बन सकती है. तिलक वर्मा के भी टीम में होने की पूरी संभावना है. वहीं श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 17 मैचों में 604 रन बनाकर पंजाब किंग्स को उनके दूसरे फाइनल में पहुंचाया, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हुई है. वहीं, तिलक वर्मा का भी स्क्वॉड में होना और सभी मैच खेलना लगभग तय है, क्योंकि उन्होंने 343 रन बनाए.
विकेट कीपर और ऑलराउंडर के संभावित विकल्प
विकेटकीपर के मोर्चे पर भले ही संजू सैमसन मौजूद हों, लेकिन मुख्य विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा की वापसी संभव है, उनके साथ ही ध्रुव जुरेल का नाम भी लिस्ट में हो सकता है. लेकिन जुरेल और जितेश में बाजी आरसीबी के विकेट रक्षक के हाथ लग सकती है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए 261 रन बनाए और शानदार प्रदर्शन से दोबारा टीम में आने के दावेदार बने. यहां पर टीम में ईशान किशन के लिए भी जगह बन सकती है. उनकी भारतीय सीनियर टीम में वापसी लंबे समय से नहीं हो पाई है. हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर मैनेजमेंट का ध्यान जरूर खींचा होगा.
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम में पक्के हैं, जिन्हें बाहर करना लगभग नामुमकिन है. उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर दावेदारी में हैं. वॉशिंगटन सुंदर भले ही टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद ऑलराउंडर साबित हुए हों, लेकिन आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. अक्षर पटेल की टीम में उपकप्तान के तौर पर जगह जरूर बनेगी.
गेंदबाज जिनका टीम में होने की सबसे ज्यादा संभावना
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का टीम में होना बिल्कुल तय है. उनके साथ हर्षित राणा भी टीम में जरूर नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव की वापसी भी लगभग तय है, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं खेला लेकिन एशिया कप में उनका चयन पक्का माना जा रहा है. अगर बुमराह और शमी टीम में नहीं होते हैं, तो तेज गेंदबाजी की अगुवाई मोहम्मद सिराज कर सकते हैं, जिनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी मजबूत विकल्प हैं.
वे खिलाड़ी जिन पर है संशय
शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने आईपीएल में 15 मैचों में 650 रन बनाए. इंग्लैंड दौरे पर भी उनका बल्ला खूब जमकर बोला. वैसे एशिया कप में अभी काफी समय है, लेकिन गिल काफी समय से भारत की टी20 से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. बल्लेबाजी में केएल राहुल का चयन भी अनिश्चित है, जबकि ऋषभ पंत पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद 6 हफ्ते आराम पर हैं और समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.
सूर्यकुमार यादव भी फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं और उनके खेलने पर स्थिति साफ नहीं है. इसलिए वे संभावित खिलाड़ियों में हैं भी और नहीं भी. इसके अलावा, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी खराब आईपीएल प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हो सकते हैं. बिश्नोई ने 11 मैचों में केवल 9 विकेट लिए, जबकि रिंकू सिंह ने 13 मैचों में 206 रन बनाए और अपने मौके कमजोर कर लिए.
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता तेज गेंदबाजी में है, जहां जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते एशिया कप 2025 में नहीं खेल सकते. मोहम्मद शमी की फिटनेस भी सवालों में है, क्योंकि वह अभी चोट से उबर रहे हैं. वहीं नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है. वे न तो आईपीएल में कुछ कमाल दिखा सके और न ही इंग्लैंड दौरे पर कोई प्रभावशाली प्रदर्शन कर सके.
तीन बार हो सकता है भारत-पाक मुकाबला
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार तक भिड़ंत होने की संभावना है, जो टूर्नामेंट को और रोमांचक बना देगा. पहली भिडंत 14 सितंबर को दुबई में होगी, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबला फाइनल से पहले एक बार और यानी 21 सितंबर को भी हो सकता है. जबकि दुबई में 28 सितंबर को फाइनल होगा, जिसके लिए दोनों टीमें भरपूर जोर लगाएंगी.
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल/ईशान किशन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें:-
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी में क्या खास था? सचिन तेंदुलकर ने बताई ये बारीक बात
बुमराह के साथ या उसके बिना…, सिराज के लिए ग्रेग चैपल ने कह दी बड़ी बात
गिल को नहीं, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज देना चाहते थे ब्रेंडन मैकुलम