ENG vs IND: भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के उतार-चढ़ाव बॉलीवुड के बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों की तरह देखने को मिला. यह उतार-चढ़ाव कभी खत्म नहीं हुआ और कुछ तो इतने नाटकीय थे कि उन्हें समझने में समय लग गया. एक तो पहले ही मैदान पर एक्शन इतना नाटकीय था, उस पर इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इसमें और नाटकीयता जोड़ने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कथित तौर पर आखिरी समय में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के लिए अपनी पसंद बदलनी चाही थी. वह शुभमन गिल की जगह मोहम्मद सिराज को चुनना चाहते थे. मैकुलम ओवल में पांचवें टेस्ट में भारत की छह रन की रोमांचक जीत के बाद सिराज की तारीफ की और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द सीरीज देना चाहते थे. Brendon McCullum wanted to give Player of the Series award to this player not Gill
दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
यह खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर किया. उन्होंने बताया कि कैसे अंतिम दिन एक घंटे के भीतर ही फैसला बदल गया, जब सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया. कार्तिक ने कहा, ‘अगर मैच चौथे दिन खत्म हो जाता, तो शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज होते. ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल का नाम लिया था और जाहिर है, एथरटन (माइक एथरटन) ही प्रेजेंटेशन दे रहे थे. तो, उनके पास सारे सवाल तैयार थे. सब कुछ शुभमन गिल के लिए था.’ लेकिन जैसे ही अंतिम दिन का खेल शुरू हुआ और सिराज ने इंग्लैंड के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया, जिससे 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम 367 रनों पर आउट हो गई, मैकुलम ने तुरंत अपना विचार बदल दिया.
A record-breaking series as captain 🫡#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/6lUr70VHxM
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 4, 2025
मैकुलम ने ही गिल को चुना था सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कार्तिक ने खुलासा किया, ‘बाज मैकुलम आधे घंटे-40 मिनट में ही मैच का रुख बदल देने वाले मोहम्मद सिराज के लिए अपना फैसला बदलना चाहते थे. इंग्लैंड में, एक कठिन द्विपक्षीय सीरीज के अंत में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार चुना जाता है. मैच के चौथे दिन ही समाप्त होने की उम्मीद में, प्रसारकों ने मैकुलम और गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी सौंपी. मैकुलम ने शुभमन गिल को वोट दिया, जिन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए. जबकि गंभीर ने हैरी ब्रुक को चुना, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगभग मैच भारत से छीन लिया था. स्काई स्पोर्ट्स के साथ मैच के बाद के साक्षात्कार में मैकुलम ने सिराज की आक्रामकता और लचीलेपन की प्रशंसा की.
मैच के बाद मैकुलम ने सिराज की जमकर तारीफ की
मैकुलम ने कहा, ‘उसमें वो जज्बा है जो आप एक तेज गेंदबाज में देखना चाहते हैं. जब भी उसके हाथ में गेंद होती, वह ऊर्जा से भरपूर होता. आप देख सकते थे कि यह उसके लिए कितना मायने रखता है. यह उन स्पेल में से एक था जो सीरीज बदल सकता है, और आज, वाकई ऐसा हुआ.’ सिराज ने चौथी पारी में 69 रन देकर 5 विकेट लिए और पूरी सीरीज में, खासकर जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में, अहम भूमिका निभाई. 5वें दिन उनके प्रदर्शन ने इंग्लैंड के आखिरी क्षणों के प्रतिरोध को तोड़ने और भारत की शानदार वापसी में अहम भूमिका निभाई. कार्तिक ने 30 वर्षीय तेज गेंदबाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया जब भारत को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी.
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया ने कब-कब दर्ज की है रोमांचक जीत, इन टीमों के खिलाफ हुई कड़ी परीक्षा
ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स
कोहली और रोहित की हो सकती है वनडे से भी छुट्टी, युवा ब्रिगेड के धमाल के बाद उठे सवाल