AB de Villers on 2024 T20I World Cup turing point : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 साल बाद फिर से खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने साउथ अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात दी. इस जीत के बाद जहां पूरा देश जश्न में डूबा, वहीं क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने-अपने नजरिए से जीत की असली वजह बताई. भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है कि सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच और ऋषभ पंत का आखिरी ओवर में समय लेने वाला निर्णय मैच का टर्निंग प्वॉइंट बना. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की नजर में इस फाइनल का असली मोड़ कहीं और था.
डिविलियर्स ने एक पॉडकास्ट में साफ शब्दों में कहा कि उनके लिए सबसे अहम विकेट हेनरिक क्लासेन का था. अगर वह तीन ओवर और क्रीज पर टिक जाते, तो साउथ अफ्रीका निश्चित तौर पर यह फाइनल जीत जाता. एक पॉडकास्ट में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, “वो मैच भी काफी करीबी था. एक भारतीय के तौर पर आपको भी लगा होगा कि शायद हम जीत जाएंगे. क्लासन कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहा था, साथ में मिलर भी थे. लेकिन मुझे हमेशा लगा कि हालात हमारे खिलाफ हैं. गेंद थोड़ी नरम हो गई थी और मुझे पता था कि अगर एक विकेट और गिरा, तो मैच खुल जाएगा और वही हुआ. क्लासन ने हमें वापसी का मौका दिया, लेकिन भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करके अच्छा स्कोर बना लिया था, जिससे फाइनल में पीछा करना हमेशा मुश्किल था. लड़कों ने अच्छा किया कि मैच को इतना करीबी बना दिया.”
डिविलियर्स से जब पूछा गया कि इस मैच का सबसे अहम पल क्या था- स्काई का कैच? इस पर डिविलियर्स ने कहा, “नहीं, मेरे लिए तो क्लासन का आउट होना ही टर्निंग पॉइंट था. अगर वो तीन और ओवर खेल जाता, तो हम जीत जाते, भले ही वो सिर्फ सिंगल लेता और मैच को लंबा खींचता. उसके आउट होते ही हमारे खेल का मोमेंटम चला गया. फिर छोटे-छोटे पल आए, लेकिन हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर बहुत शानदार तरीके से डाला. उन्हें उसका क्रेडिट देना पड़ेगा और हां, मिलर का शॉट जिसे स्काई ने बाउंड्री के पास कैच किया वो बिल्कुल सही कैच था. दिल तो टूटा, लेकिन ठीक है… आखिरकार वो इंडिया था. (हंसते हुए) मजाक कर रहा हूँ.”
Shubhankar Mishra is trying to say that Sky’s catch and Pant’s delay won us the Match But Ab De Villiers Said “Klassen’s wicket was most important if he battled 3 more overs SA would’ve won the Final” even AB knows, sir Hardik Pandya won us the T20 World Cup.🐐 pic.twitter.com/DTkXgpDi0H
— RISHAV (@itzrishav108) August 3, 2025
मैच में कैसे पलटा माहौल
दरअसल, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 30 से भी कम रन चाहिए थे और क्लासेन उस समय अपने पूरे लय में खेल रहे थे. उन्होंने महज 27 गेंदों में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया था. लेकिन 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या की एक शॉर्ट गेंद पर क्लासेन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और कैच आउट हो गए. यही वह क्षण था जिसने मैच की तस्वीर बदल दी. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बरकरार रहा. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे. पांड्या ने न सिर्फ सटीक गेंदबाजी की, बल्कि डेविड मिलर को भी आउट किया, जिससे मुकाबला भारत की झोली में आ गया. इस तरह भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 विश्वकप जीतकर 17 साल का सूखा खत्म किया.
इस फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका 169 रन ही बना पाई. पांड्या ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने थे.
ये भी पढ़ें:-
‘बॉर्डर पर खड़ा सैनिक…’ भारतीय क्रिकेट से बाहर करो ये शब्द, इंग्लैंड सीरीज खत्म होते ही भड़के गावस्कर
इंग्लैंड दौरे के बाद अब कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया? 2025 का ऐसा है पूरा शेड्यूल
‘बेन स्टोक्स होते तो…’, इंग्लैंड की हार पर माइकल वॉन का बड़ा बयान, इसको ठहराया सबसे बड़ा कारण