IND vs ENG, Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज दर्शकों के लिए किसी क्रिकेट महाकुंभ से कम नहीं रही. सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर हुआ, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. यह सीरीज ना सिर्फ मुकाबले के लिहाज से रोमांचक रही, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी इस दौरान बने, जिनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इसी सिलसिले में इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जो रूट ने एक ऐसा कीर्तिमान रचा है जो न केवल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है, बल्कि जिसे तोड़ पाना आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
जहां एक ओर भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, वहीं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा जो रूट के नाम रहा. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, जो रूट ने एक भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा के खिलाफ एक ऐसा व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना दिया, जो अब तक दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था.
IND vs ENG: जो रूट ने दिखाया बल्लेबाजी का दम

जो रूट ने भारत के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह उनकी काबिलियत और निरंतरता का प्रमाण है. उन्होंने कुल 537 रन बनाए, जिसमें तीन शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. इस पूरी सीरीज में उनका बल्लेबाजी औसत 67.12 रहा, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी शीर्ष बल्लेबाज के लिए बेहतरीन माना जाता है.
सीरीज के दौरान रूट ने एक 150 रनों की यादगार पारी भी खेली, जिससे उन्होंने न केवल इंग्लैंड को मजबूती दी बल्कि सीरीज में टीम की वापसी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन की वजह से वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, और पूरी सीरीज में रन बनाने के मामले में वह शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर रहे.
एक गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट में 600+ रन
क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी बल्लेबाज ने एक ही गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा रन नहीं बनाए थे. लेकिन जो रूट ने इस सीमा को पार कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खिलाफ अब तक 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं, और इसी के साथ वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 577 रन बनाए थे. वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली इस सूची में शीर्ष पर थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन के खिलाफ 573 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में हैं, जिनके नाम 571 रन हैं वह भी नाथन लॉयन के खिलाफ ही.
जो रूट का यह कीर्तिमान इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह उपलब्धि ऐसे गेंदबाज के खिलाफ हासिल की है जो दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक माने जाते हैं और भारत की कई टेस्ट जीतों के मुख्य स्तंभ रहे हैं.
कोई बल्लेबाज रूट के आसपास नहीं
जो रूट ने जो रिकॉर्ड बनाया है, उसकी बराबरी कर पाना अब बाकी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. इसके पीछे कई कारण हैं. सबसे पहले, स्टुअर्ट ब्रॉड पहले ही संन्यास ले चुके हैं, जिससे स्टीव स्मिथ को उनके खिलाफ रन बढ़ाने का मौका नहीं मिल सकता. वहीं, विराट कोहली ने भी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, और उनकी वापसी की संभावना भी बेहद कम मानी जा रही है.
रही बात आने वाले बल्लेबाजों की, तो एक ही गेंदबाज के खिलाफ 600 रन बनाना केवल फॉर्म का नहीं, बल्कि लगातार खेलने और टिके रहने का परिणाम होता है. आज के दौर में रोटेशन पॉलिसी, खिलाड़ी थकान और सीमित सीरीज के चलते यह और भी मुश्किल हो गया है.
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जो रूट ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह लंबे समय तक कायम रहने वाली है. यह सिर्फ उनके कौशल का ही नहीं, बल्कि उनकी लगातार मेहनत, धैर्य और क्रिकेट की गहरी समझ का परिणाम है.
ये भी पढे…
IND vs ENG मैच में जीत के बाद कोच गंभीर ने कप्तान गिल को गले लगाकर चुमा, देखें Video
IND vs ENG: सचिन से लेकर भज्जी तक, इंग्लैंड में गिल की युवा बिग्रेड की जीत पर भारतीय लीजेड्स ने दी प्रतिक्रिया
IND vs ENG ओवल में लगा सिराज का अनोखा शतक, कपिल देव और कुंबले इस क्लब में हुए शामिल