EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ओवल में रूट का एक और रिकॉर्ड, IND vs ENG मैच में इस मामले में संगाकार को छोड़ा पीछे


IND vs ENG, Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर अपने अनुभव और शानदार तकनीक का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. रूट की इस पारी ने न सिर्फ इंग्लैंड की स्थिति को मजबूत किया, बल्कि उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक रहा, और अब वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

जो रूट ने ओवल में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह यह बताने के लिए काफी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अभी भी दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं. इस शतक के साथ उन्होंने तीन दिग्गज खिलाड़ियों रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

IND vs ENG: घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

जो रूट ने ओवल टेस्ट में जो शतक जड़ा, वह उनके करियर का घरेलू मैदान पर 24वां टेस्ट शतक था. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने महेला जयवर्धने, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाजों को पछाड़ दिया, जिन्होंने अपने-अपने देश में 23-23 टेस्ट शतक बनाए थे.

रूट का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि यह दर्शाता है कि वे घरेलू हालात में कितना आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हैं और लगातार रन बनाना जानते हैं. उनकी यह पारी इंग्लैंड के लिए बेहद अहम थी क्योंकि टीम उस समय दबाव में थी, और रूट ने एक छोर संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया.

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप खिलाड़ी:

  • जो रूट (इंग्लैंड) – 24 शतक
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 23 शतक
  • जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 23 शतक
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 23 शतक

इस रिकॉर्ड के साथ रूट ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ विदेशी परिस्थितियों में ही नहीं, बल्कि घरेलू सरजमीं पर भी क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं.

चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक वाले खिलाड़ी

रूट का यह ओवल टेस्ट शतक उनके करियर का कुल 39वां टेस्ट शतक था. इस आंकड़े के साथ उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 38 टेस्ट शतक हैं. अब रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इस सूची में उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51 शतक), जैक कैलिस (45 शतक) और रिकी पोंटिंग (41 शतक) हैं. जिस तरह से रूट फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे साल के अंत तक रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं. खासकर तब जब इंग्लैंड इस साल के अंत में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
  2. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 45 शतक
  3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
  4. जो रूट (इंग्लैंड) – 39 शतक
  5. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक

इसके साथ ही जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 16वां शतक लगाया, जिससे वे टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढे…

केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, IND vs ENG मैच में इस खास क्लब में हुए शामिल, कोहली को छोड़ा पीछे

IND vs ENG: रूट ने रचा एक और कीर्तिमान, WTC में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

प्रसिद्ध की गेंद पर सिराज ने लपकी बॉल, IND vs ENG मैच में दौरान एक चुक से बदला खुशी का माहौल