ENG vs IND: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ओवल में चौथे दिन की शुरुआत में निराश दिखे, जब इंग्लैंड ने अपनी पारी को दबदबे भरे अंदाज में शुरू किया, जहां हैरी ब्रुक और जो रूट ने भारतीय आक्रमण पर कोई रहम नहीं दिखाया. दबाव बनाए रखने के लिए, गिल ने चोटिल तेज गेंदबाज आकाश दीप को गेंदबाजी के लिए तैयार होने के लिए कहा, जबकि लंच से ठीक पहले उन्हें चोट लगी थी. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के सत्र के आखिरी से पहले वाले ओवर में, ब्रूक ने एक गेंद सीधे आकाश की तरफ घुमाई, जिससे उनकी पिंडली पर चोट लग गई. injection liya kya tumne Sundar failed captain Gill asked Akash Deep about his condition
वॉशिंगटन सुंदर नहीं दिखा पाए प्रभाव
तेज गेंदबाज दर्द से कराह उठे और टीम के साथियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया और फिर अपना ओवर फिर से शुरू किया, हालांकि उन्हें तकलीफ साफ दिखाई दे रही थी. लंच के बाद, गिल ने तेज गेंदबाजी जारी रखी और प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने मिलकर गेंदबाज़ी की. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को थोड़े समय के लिए स्पिन गेंदबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन यह प्रयोग जल्द ही विफल हो गया. तेज गेंदबाजी की वापसी के लिए, सुंदर के दूसरे ओवर के बाद गिल ने आकाश को बुलाया. स्टंप माइक पर गिल चिल्लाते हुए सुनाई दिए, ‘इंजेक्शन लिया क्या तुमने?’
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
आकाश दीप को लगी थी फॉलोथ्रू में चोट
गिल, आकाश दीप से पूछ रहे थे कि वह पेनकिलर शॉट ले लिया है और अब बॉलिंग के लिए तैयार है. उन्होंने अपनी तत्परता दिखाते हुए सवाल दोहराया. भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘इससे पता चलता है कि गिल लंच के बाद फिर से अपनी गति पर लौटना चाहते हैं.’ लंदन के बादलों से घिरे आसमान में एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलते हुए, बेन डकेट ने तेज अर्धशतक बनाया, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान ओली पोप को आउट कर दिया, लेकिन रूट और ब्रुक ने लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 164-3 तक पहुंचा दिया.
चौथे दिन फंसा मैच
दूसरे सत्र में दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए. इसकी मदद से इंग्लैंड ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिसका मतलब था कि उन्हें 374 के विशाल लक्ष्य तक पहुंचने के लिए केवल 125 रन और चाहिए थे, जिससे वे 3-1 से सीरीज जीत सकें. इंग्लैंड इस समय ओवल में इतिहास रचने की कोशिश में है. इस मैदान पर टेस्ट की चौथी पारी में जीत के लिए किसी भी टीम ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट से जीतते हुए 263 रन से ज्यादा रन नहीं बनाए थे. मैच अब भी फंसा हुआ है और कुछ भी हो सकता है. तीसरे सत्र में बारिश की वजह से खेल रुकने के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें…
‘डाल ना जैसा डालता है’, जब आकाश दीप पर झुंझला उठे कप्तान शुभमन गिल
ओवल में रूट का एक और रिकॉर्ड, IND vs ENG मैच में इस मामले में संगाकार को छोड़ा पीछे