IND vs ENG, Kl Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के हालिया दौरे पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में राहुल ने जहां बल्ले से कमाल करते हुए 532 रन बनाए, वहीं फील्डिंग में भी उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. राहुल इस दौरे पर अपने फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा में बने रहे, और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. इस रिपोर्ट में हम राहुल की फील्डिंग उपलब्धियों और बल्लेबाजी प्रदर्शन पर विस्तार से नजर डालेंगे.
IND vs ENG: केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान
केएल राहुल ने इस बार इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट में भले ही बल्ले से खास योगदान नहीं दिया हो, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 18 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में राहुल अब तक कुल 26 कैच पकड़ चुके हैं. इस लिस्ट में वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर की सूची में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने कुल 35 कैच पकड़े हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ 30 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली, जो अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 25 कैच ले चुके हैं, चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि राहुल सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद फील्डर के रूप में भी टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.
केएल राहुल का बल्ले से दमदार प्रदर्शन
इस सीरीज में राहुल को सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया. उन्होंने कुल 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.20 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. राहुल की यह फॉर्म भारत की ओपनिंग जोड़ी को मजबूती प्रदान करती है और इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनका यह प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा.
अगर उनके अब तक के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की बात की जाए, तो राहुल ने 18 मैचों की 34 पारियों में 43.73 की औसत से कुल 1487 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं, जो यह दर्शाता है कि वह इंग्लिश पिचों पर खुद को पूरी तरह से ढाल चुके हैं.
ये भी पढे…
IND vs ENG: रूट ने रचा एक और कीर्तिमान, WTC में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
प्रसिद्ध की गेंद पर सिराज ने लपकी बॉल, IND vs ENG मैच में दौरान एक चुक से बदला खुशी का माहौल
Durand Cup 2025: दूसरी जीत की भूखी मोहन बागान टीम, बीएसएफ एफटी को करारी शिकस्त देने को तैयार!