EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी


Boxing Federation Of India: भारतीय मुक्केबाजी में प्रशासनिक बदलाव का दौर जारी है. अंतरिम समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने आगामी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के चुनावों में भाग लेने की घोषणा करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विश्व मुक्केबाजी (WB) के अध्यक्ष बोरिस वान डर वोर्स्ट और कार्यवाहक महासचिव माइक मैकएटी इन चुनावों की निगरानी करेंगे. यह चुनाव 21 अगस्त 2025 को कराए जाएंगे.

चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद इस्तीफा

अजय सिंह ने एक अगस्त को बोरिस वान डर वोर्स्ट को पत्र लिखकर चुनाव की औपचारिक घोषणा की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय मुक्केबाजी संघ के चुनावों की औपचारिक घोषणा हो गई है और ये 21 अगस्त 2025 को होने वाले हैं.’’ इसके तुरंत बाद, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने अंतरिम समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

Ajay Singh Bfi Chairman
भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी 3

विश्व मुक्केबाजी ने भारतीय मुक्केबाजी संघ में आंतरिक विवादों के चलते अप्रैल 2025 में एक अंतरिम समिति गठित की थी, जिसे रोज़मर्रा के कामकाज की जिम्मेदारी दी गई थी. अब सिंह के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है और उनकी जगह सिंगापुर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद को अंतरिम समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

सिंह और ठाकुर के बीच मुकाबला तय

अजय सिंह, जो स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन भी हैं, पहले ही बीएफआई अध्यक्ष के रूप में दो बार चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. अब वह भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के तहत तीसरे और अंतिम कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं. दूसरी ओर, पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी होंगे.

हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ द्वारा ठाकुर को फिर से अपने प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किया जाएगा. इससे पहले मार्च में होने वाले चुनावों में उनका नाम अनुमोदित निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं किया गया था, जिसके चलते उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया था. सिंह ने तब ठाकुर को प्रतिनिधित्व के लिए ‘‘अयोग्य’’ बताया था, जिससे विवाद गहराया था.

अब जबकि चुनाव की तारीख तय हो चुकी है, मुकाबला अजय सिंह और अनुराग ठाकुर के बीच रोचक और टक्कर का होने की संभावना है. विश्व मुक्केबाजी के अधिकारी खुद भारत आकर इस चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, जिससे चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढे…

Watch: आउट होने के बाद डकेट से भिड़े सुदर्शन, IND vs ENG मैच में फैंस को दिखे तीखे तेवर

‘भारतीय थिंक टैंक पर…’, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की IND vs ENG मैच को लेकर प्रतिक्रिया हो रही वायरल

‘जस्सी भाई मैं किसे…’ IND vs ENG टेस्ट मैच को लेकर सिराज का बुमारह को स्पेशल मैसेज