EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘जस्सी भाई मैं किसे…’ IND vs ENG टेस्ट मैच को लेकर सिराज का बुमारह को स्पेशल मैसेज


IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के बीच एक दिल को छू लेने वाला लम्हा सामने आया है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के प्रति अपनी गहरी भावनाओं और प्रेरणा को एक भावुक बयान में साझा किया है. बुमराह को सीरीज के अंतिम टेस्ट से आराम दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद सिराज ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूती से आगे बढ़ाया. उनके इस प्रदर्शन के पीछे बुमराह की प्रेरणा और टीम के भीतर के आपसी रिश्तों की अहम भूमिका रही.

IND vs ENG:  सिराज की प्रेरणा

जसप्रीत बुमराह को जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट से आराम दिया गया और 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया गया, तब मोहम्मद सिराज की प्रतिक्रिया दिल से निकली हुई थी. सिराज ने बीसीसीआई.टीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने बुमराह से रुकने की गुजारिश की थी. “भैया, आप जा क्यों रहे हो? जब मैं पांच विकेट लेकर आऊंगा तो मैं किसे गले लगाने जाऊंगा?” यह पूछने पर बुमराह ने उन्हें सिर्फ यह कहा कि “मैं यहीं हूं, तू बस पाँच विकेट ले ले.”

Eng Vs Ind: Mohammed Siraj
Eng vs ind: mohammed siraj

हालांकि सिराज पहली पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को झकझोरते हुए चार अहम विकेट अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 247 रनों पर सिमट गई और भारत ने 23 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली.

यह केवल आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि टीम के भीतर के रिश्तों और भावना की भी कहानी है. सिराज और बुमराह का यह आपसी रिश्ता भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी इकाई की मजबूती और सामंजस्य का परिचायक है. मैदान पर प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों के बीच का विश्वास, भाईचारा और प्रेरणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

तेज गेंदबाजी यूनिट की मजबूती 

इस मुकाबले में बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के कंधों पर थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी पहली पारी में चार विकेट झटके और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान की. उन्होंने भी टीम के भीतर विश्वास और आपसी संवाद की अहमियत पर जोर दिया.

प्रसिद्ध कृष्षा ने कहा “बूम्स (बुमराह) का हमारे ग्रुप में बहुत बड़ा योगदान है, हम मैदान पर जब एक-दूसरे से बात करते हैं, विश्वास करते हैं, तो टीम की ऊर्जा और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं. यही विश्वास हमें आगे ले जाता है.”

प्रसिद्ध ने यह भी बताया कि वह और सिराज पिछले पांच सालों से एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, चाहे वह घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल. आकाश दीप को भी इस तेज गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा मानते हुए उन्होंने कहा कि तीनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है और वे मैदान के बाहर भी काफी समय साथ बिताते हैं.

तेज गेंदबाजी यूनिट के इस सामंजस्य का परिणाम इंग्लैंड के खिलाफ साफ देखने को मिला. भारत ने पहली पारी में बढ़त लेने के बाद मेहमान टीम को दबाव में रखा. 

ये भी पढे…

Watch: आकाश दीप-बेन डकेट के बाद जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच हुआ झगड़ा, ये थी वजह

‘मैं होता तो शायद मुक्का…’, आकाश दीप-बेन डकेट सेंड ऑफ सीन पर रिकी पोंटिंग का रिएक्शन वायरल