EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘मुझे आश्चर्य है…’, बुमराह को रिलीज करने के BCCI के फैसले ने अश्विन को चौंकाया


ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला सही था. इस जरूरी मुकाबले में बुमराह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गया है. बीसीसीआई ने सीरीज से पहले ही साफ कर दिया था कि वह सभी मैच नहीं खेलेंगे. इस स्टार पेसर ने सीरीज के चार में से तीन मैच खेले. हालांकि जिस भी मैच में बुमराह ने तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया, उसमें भार जीत नहीं पाया. चौथे टेस्ट में बुमराह की मौजूदगी में भारत ने एक असंभव मैच को ड्रॉ कराया. अब पांचवां मुकाबला भारत के लिए एक बड़े सीरीज को बराबर करने का आखिरी मौका है. ऐसे में अश्विन ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि बुमराह को टेस्ट खेलने के लिए राजी नहीं किया गया. I am surprise BCCI decision to release Bumrah shocked R Ashwin

अश्विन को हुआ सुखद आश्चर्य

अश्विन ने अपने यूट्यूब पर कहा, ‘मुझे सुखद आश्चर्य हुआ क्योंकि अगर यह अतीत की भारतीय टीम होती, तो वे बुमराह को अंतिम टेस्ट खेलने के लिए मना लेते. अब भी, टीम प्रबंधन इस पर विचार कर रहा होगा, लेकिन बुमराह के दृष्टिकोण से, यह एक सही निर्णय है. उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे और वह उस पर अड़े रहे.’ अश्विन ने बुमराह की पीठ की समस्या के बारे में भी विस्तार से बात की, जिससे वह हाल के दिनों में परेशान रहे हैं और कहा कि पांचवें टेस्ट के लिए उन्हें आराम देने का फैसला लंबे समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है.

बुमराह की पीठ की समस्या है बड़ी परेशानी

अश्विन ने आगे कहा, ‘उनकी (बुमराह की) पीठ की समस्या सामान्य नहीं है. इसने उन्हें लगभग दो साल तक खेल से बाहर रखा है. वह भारतीय टीम के लिए एक मूल्यवान संपत्ति हैं. इसलिए, यह निर्णय सही है और मैं सुखद आश्चर्यचकित हूं. मुझे बहुत खुशी है कि बुमराह अपने शरीर को प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि लंबे समय में वह बहुत उपयोगी होंगे.’ अश्विन ने यह भी बताया कि उन्हें क्यों लगा कि कुलदीप यादव को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘कुलदीप के कंधों पर दबाव डालने की कोई जरूरत नहीं है. लोगों को समझना चाहिए कि कुलदीप चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका नहीं निभाएंगे. वह आपके स्ट्राइक गेंदबाज नहीं होंगे. इन परिस्थितियों में तेज गेंदबाज ही आपके स्ट्राइकर गेंदबाज होंगे.’

भारत के पास अब भी मौका

कुल मिलाकर भारत ने अब तक इस मुकाबले में सरेंडर नहीं किया है. जहां पहली पारी में भारत 224 के स्कोर पर सिमट गया था, वहीं पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी के बावजूद भारत ने 300 रनों के अंदर मेजबान टीम को समेट दिया. दूसरे दिन के खेल के अंत तक इंग्लैंड की टीम 247 के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में ही 75 रन बना लिए हैं. भारत ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नाइट वॉचमैन आकाश दीप क्रीज पर जमे हैं.

ये भी पढ़ें…

जो रूट ने रचा इतिहास, IND vs ENG मैच में ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Duleep Trophy: झारखंड के ईशान किशन को मिली इस टीम की कमान, शमी जौसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल

IND vs ENG: ओवल में आधे घंटे भी नहीं टिक सके भारतीय खिलाड़ी, 6 रन के अंदर गिरे चार विकेट