बैटिंग पावर हाउस भारत ने ओवल में रचा इतिहास, 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ टीम इंडिया ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Indian Cricket Team World Record: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया कीर्तिमानों की झड़ी लगाती जा रही है. विशेषकर बल्लेबाजी की सुपर ताकत से भारत ने रनों के अंबार लगा दिए हैं. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच खेल रहे हैं. चार टेस्ट मैचों के बाद सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है. अब लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. गुरुवार को बारिश से प्रभावित दिन में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 204 रन बना लिए. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
भारत ने इस मामले में 2003 में साउथ अफ्रीका के बनाए 3,088 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. मौजूदा सीरीज में भारत अब तक 3,392* रन बना चुका है. तीसरे स्थान पर 1976 की वेस्टइंडीज टीम है, जिसने इंग्लैंड में 3,041 रन बनाए थे. जबकि चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1934 में 3014 रन बनाए थे और पांचवें स्थान पर भी कंगारू टीम ही है, जिसने 1948 में 2858 रन बनाए थे.
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में विदेशी टीम के सर्वाधिक रन
भारत- 3,392* (2025)
साउथ अफ्रीका- 3,088 (2003)
वेस्टइंडीज- 3,041 (1976)
ऑस्ट्रेलिया- 3,014 (1934)
ऑस्ट्रेलिया- 2,858 (1948)
एक टेस्ट सीरीज में भारत के सर्वाधिक रन
इतना ही नहीं, एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी इसी सीरीज में बन गया है. इससे पहले भारत ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3,270 रन बनाए थे, लेकिन मौजूदा सीरीज में यह आंकड़ा 3,392* तक पहुंच चुका है. भारत को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाना सबसे ज्यादा पसंद है. टॉप पांच में चार सर्वाधिक तो इसी टीम के खिलाफ हैं. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 3,230, 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ फिर से 3,140 और 1963 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 3,119 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के सभी मैचों में स्कोर
भारत ने पहले मैच में 471 और 364, दुसरे टेस्ट मैच में, 587 और 427/6 d, तीसरे टेस्ट मैच में 387 और 170 और चौथे टेस्ट मैच में 358 और 425/4 रन बनाए. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के मौजूदा सीरीज में शीर्ष 5 बल्लेबाजों में से 4 भारतीय हैं, इसके बावजूद टीम 2-1 से पीछे है. टीम के लिए यह निराशाजनक है कि बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म का फायदा नहीं उठा सके. शुभमन गिल ने 9 पारियों में 743 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं, जबकि केएल राहुल, ऋषभ पंत ने 500+ और रवींद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 400+ रन बनाए. इसके बावजूद, भारत अहम मौकों पर पिछड़ गया और लीड्स व लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा.
ओवल में नायर का संघर्षपूर्ण अर्धशतक
वहीं मैच की बात करें तो, ओवल में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट भारत के लिए सीरीज ड्रॉ करने का आखिरी मौका है, लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी. हरे-भरे पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों गस एटकिंसन (31 रन पर 2 विकेट) और जोश टंग (47 रन पर 2 विकेट) ने शुरुआती झटके दिए. एक समय भारत 153 रन पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में था, लेकिन करुण नायर ने जरूर संघर्ष किया और दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 6 विकेट पर 204 रन तक पहुंचाया. करुण नायर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. वे 98 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद लौटे और दूसरे दिन टीम की उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हैं. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी कर पारी को स्थिर किया. बारिश के कारण पहले दिन केवल 64 ओवर का ही खेल हो सका.
ये भी पढ़ें:-
डिविलियर्स ने ‘गोल्डेन आर्म’ से दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, WCL 2025 Semifinal में 1 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया
‘मैं सुसाइड करने के…’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर बताईं सारी बातें
अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल