EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch: गिल का बहुत बड़ा ब्लंडर और रन आउट, भारी मुश्किल में टीम इंडिया; पोंटिंग ने बताया डिजास्टर


ENG vs IND: टेस्ट क्रिकेट काफी संयम का खेल है. क्रिकेट के इस पारंपारिक फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी, शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की जरूरत पड़ती है. आपकी एक छोटी से गलती टीम की हार का कारण बन सकती है. टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल भी यह जानते हैं. भारतीय कप्तान ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड तोड़े और कम ही मौका पर उनसे कुछ गलती हुई हो. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन आत्मघाती रन बनाने की कोशिश में गिल अपना विकेट गंवा बैठे. बारिश के कारण देरी के बाद दूसरे सत्र में खेल शुरू होने पर, गिल और साई सुदर्शन सहज दिख रहे थे. ओवल की हरी-भरी पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मौके थे. कुछ गेंदें लेंथ से अजीब तरह से उछल रही थीं, लेकिन गिल और सुदर्शन दोनों मजबूत दिख रहे थे. Gill huge blunder and run out Team India in big trouble Ponting called it a disaster

28वें ओवर में अपना विकेट फेंक आए गिल

हालांकि 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर आफत आ गई. जब गिल ने रन आउट होने का जोखिम उठाया और अपना विकेट आसानी से गंवा दिया. गस एटकिंसन ने एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिसे गिल ने मजबूती से आगे बढ़कर बखूबी टैकल किया. यह बिल्कुल भी अजीब नहीं था, क्योंकि गिल ने इस पूरी सीरीज में और इस पारी में भी यही किया है. हालांकि, रक्षात्मक पुश के बाद अगले कुछ सेकंड में जो हुआ, वह सामान्य नहीं था. मैच के नतीजे पर इसके बड़े प्रभाव पड़ सकते हैं. किसी अजीब वजह से, जब गेंद एटकिंसन की पहुंच में थी, गिल नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ तेजी से दौड़े. सुदर्शन ने रिफ्लेक्ट होकर एक कदम उठाया और तुरंत अपना हाथ उठाकर गिल को वापस भेज दिया.

भारतीय कप्तान विकेट से बहुत आगे आ गए थे. बारिश ने भी इंग्लैंड की मदद की क्योंकि गिल पीछे मुड़ते हुए थोड़ा फिसल गए, लेकिन अगर वह न भी फिसले होते, तो भी कुछ नहीं बदलता. एटकिंसन ने अपने फॉलो-थ्रू में जबरदस्त सजगता दिखाई. उन्होंने गेंद तक पहुंचने के लिए कुछ तेज कदम उठाए, उसे अपने बाएं हाथ से उठाया और स्टंप्स पर जोर से गेंद को दे मारा. क्रीज से काफी आगे चुके गिल के लिए अब पवेलियन की ओर लौटने की बजाए कोई रास्ता नहीं था. यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका था. गिल ने पीछे मुड़कर सुदर्शन की तरफ देखा, जिन्होंने इशारा किया कि गेंद गेंदबाज के बहुत पास थी. गिल चाहे कितने भी नाराज या निराश हों, उन्हें भी पता चल ही गया होगा कि गलती उनकी थी.

रिकी पोंटिंग को गिल से नहीं थी ऐसी नादानी की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसे भारत के लिए एक आपदा करार दिया. पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘खैर, यह भारत के लिए एक आपदा है. वहां कोई रन नहीं था. एटकिंसन इसके प्रति सचेत थे, तेजी से रन बनाते हैं, उनके पास खुद को संभालने और धमाकेदार पारी खेलने के लिए दुनिया भर का समय होता है. ऐसे विकेट पर एक बल्लेबाज के तौर पर आपको इससे कम की जरूरत नहीं होती.’ गिल 21 रन बनाकर वापस लौटे. गुरुवार को गिल के लिए सब कुछ निराशाजनक नहीं रहा. उन्होंने किसी द्विपक्षीय सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. गिल के अब इस सीरीज में 743* रन हो गए हैं, जिससे उन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर के 732 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. गावस्कर का एक और रिकॉर्ड गिल के निशाने पर है.

ये भी पढ़ें…

गिल ने तोड़ डाला सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ओवल में किया से कारनामा

‘…उतना आगे नहीं आ रहे’, IND vs ENG टेस्ट में जायसवाल को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान