EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

1/32678, भारत का डरावना सपना सच हुआ, ओवल में टॉस हारते ही गिल ने असंभव को संभव कर दिया


India’s losing streak at toss rose to 15: भारत के लिए सबसे बुरा सपना सच हो गया जब कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) द ओवल में लगातार अपना पांचवां टॉस गंवा दिया. यह भारत के लिए लगातार 15वां टॉस हारने का मामला भी बना, जिसकी संभावना 1/32678 थी, यानी लगभग असंभव जैसा. इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप ने स्टैंड-इन कप्तान के रूप में सिक्का उछाला, गिल ने कॉल किया और हैरान कर देने वाला सिलसिला जारी रहा. भारत इस दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड को हासिल करने वाली पहली टीम बन गई.

कप्तानी बदलने के बावजूद भारत की टॉस की किस्मत नहीं बदली. गिल ने रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट टीम की कमान संभाली, लेकिन दुर्भाग्य कायम रहा. वहीं, पोप ने बतौर कप्तान पांच टेस्ट में पहली बार टॉस जीता. भारत ने इस सीरीज में अपने पांचों टॉस गंवाए. एक कठिन सीरीज के अंतिम टेस्ट से पहले भारत के 15 लगातार टॉस हारने की संभावना 1/32678 थी, जो कि बेहद असंभव सी थी, लेकिन वह भी हो गई. किसी एक टीम के नाम पर सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड इससे पहले वेस्टइंडीज के नाम था, उन्होंने 1999 में लगातार 12 टॉस गंवाए थे. 

सूर्यकुमार, रोहित और शुभमन ने मिलकर बनाया यह रिकॉर्ड

इस ताजा बदकिस्मती के बाद भारत के लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड अब 2 टी20I, 8 वनडे और 5 टेस्ट मैचों का हो गया है. यानी टी20 में सूर्यकुमार की कप्तानी से शुरू हुआ सिलसिला, रोहित शर्मा से होते हुए शुभमन गिल तक सबने टॉस गंवाए. आखिरी बार टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी बार टॉस जीता था. राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीता था. लेकिन उसके बाद से टीम लगातार हर फॉर्मेट में टॉस हारती आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पांचों मैच में रोहित शर्मा टॉस हारे.

21 वीं सदी में दूसरी बार हुआ यह कारनामा

कुल मिलाकर, यह टेस्ट इतिहास में 14वां मौका है जब किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी टॉस गंवाए. 21वीं सदी में यह कारनामा पहले सिर्फ एक बार हुआ था और तब भी भारतीय टीम ही थी. यह हुआ था 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर. 

भारतीय टीम ने किए तीन बदलाव

वहीं टॉस हारने के बाद कैप्टन गिल ने आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कहा, “टॉस हारने से फर्क नहीं पड़ता, बस मैच जीतना जरूरी है. कल मैं थोड़ा कन्फ्यूज था कि क्या करना है. मौसम बादलों से ढका था, लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है. हम पहली पारी में अच्छे रन बनाना चाहेंगे. गेंदबाज़ों के लिए यह पिच मददगार रहेगी. हमने तीन बदलाव किए हैं, जुरेल, करुण और प्रसिद्ध पंत, शार्दूल और बुमराह की जगह आए हैं. हर मैच में हम जीत की कोशिश करते हैं, हम करीब आए हैं और अब बस 5-10% का अतिरिक्त प्रयास करना होगा, लड़के अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.” 

हालांकि गिल आकाश दीप को भूल गए, क्योंकि अंशुल कंबोज की जगह वे भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.  वहीं इग्लिश कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा है. 

भारत (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड (प्लेइंग XI): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.

ये भी पढ़ें:-

कोच के बाद कप्तान भी बदलेगा KKR, 23 करोड़+ रकम में इस खिलाड़ी को करेगी ट्रेड ऑफ!

भारत की सीधी एंट्री, पाकिस्तान का कटा पत्ता, ओलंपिक 2028 के सेलेक्शन प्रोसेस में न्यूजीलैंड भी फंसेगा

‘ऋषभ भैया ने मुझे…’, पंत की सलाह में कुछ खास! ध्रुव जुरेल ने आखिरी टेस्ट से पहले खोला राज