Brendan taylor: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लगाए गए साढ़े तीन साल के बैन की मियाद अब पूरी हो चुकी है, और अब वे एक बार फिर जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. 39 वर्षीय टेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं, जो 7 अगस्त से बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद टेलर ने अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग पर काम जारी रखा, जिससे उनकी वापसी की राह आसान हुई.
एंटी करप्शन नियमों के उल्लंघन पर लगा था बैन
ब्रेंडन टेलर को जनवरी 2022 में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने साढ़े तीन साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था. टेलर ने खुद यह स्वीकार किया था कि उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना समय पर आईसीसी को नहीं दी. यह उल्लंघन आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के तहत गंभीर अपराध माना जाता है, जिसके कारण उन पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया.
टेलर ने बैन लगने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से वे न तो किसी घरेलू टीम से खेले और न ही किसी टी20 लीग में हिस्सा लिया. हालांकि, टेलर ने इस दौरान अपनी ट्रेनिंग को लगातार जारी रखा और मानसिक व शारीरिक रूप से खुद को फिट बनाए रखा.
ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में टेलर ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वापसी के तुरंत बाद उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. फिर भी वह टीम मैनेजमेंट के फैसले से खुश हैं और एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को तैयार हैं.
ब्रेंडन टेलर का इंटरनेशनल करियर
ब्रेंडन टेलर का इंटरनेशनल करियर आंकड़ों के लिहाज से बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से जिम्बाब्वे क्रिकेट का एक अहम चेहरा बनकर उभरे. टेलर ने अब तक कुल 34 टेस्ट मैचों की 68 पारियों में 36.25 की औसत से 2320 रन बनाए हैं. इनमें उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं.
वनडे क्रिकेट में टेलर का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है. उन्होंने 205 वनडे मुकाबलों में 6684 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए कई अहम मैचों में शानदार पारियां खेलीं और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 45 मैचों में 934 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं. टेलर को उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी, शांत स्वभाव और कप्तानी की कुशलता के लिए जाना जाता है.
फैंस की दोबारा बढ़ी उम्मीदें
अब जब ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं, तो जिम्बाब्वे क्रिकेट फैन्स और टीम मैनेजमेंट को उनसे एक बार फिर से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि उनकी उम्र 39 वर्ष हो चुकी है, लेकिन अनुभव और तकनीकी मजबूती उन्हें एक बार फिर टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ी बना सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी न सिर्फ टीम को मजबूती देगी, बल्कि उनके अनुभव से युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा. अगर टेलर फॉर्म में लौटते हैं, तो यह जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: ओवल में होगी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले! पिछली बार इस मैदान पर आए थे 1400 से ज्यादा रन
ICC RANKINGS: टेस्ट में फिर बड़ा फेरबदल, जायसवाल को भारी नुकसान, पंत ने लगाई छलांग तो जडेजा की बादशाहत कायम
ओवल में लगेगा रिकॉर्ड का अंबार! IND vs ENG टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं कई कीर्तिमान, अब तक ठोके 4 शतक