EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हेड कोच के बाद भरत अरुण ने भी छोड़ा KKR का साथ, इस IPL टीम का थामा हाथ


Bharat Arun Resigns from KKR Bowling Coach: भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ चुके हैं. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से नाता तोड़ने के बाद अब उन्होंने एक नई भूमिका में कदम रखा है. भरत अरुण पिछले कुछ वर्षों से केकेआर का हिस्सा थे. उनकी ही कोचिंग में केकेआर ने 2024 का टी20 खिताब जीता था. लेकिन इस वर्ष उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. भरत ने टीम का साथ तब छोड़ा है, जब केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने भी टीम का साथ छोड़ा है. 

62 साल के भरत अरुण ने केकेआर को 4 साल तक अपनी सेवाएं दीं. हालांकि अभी तक इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फ्रेंचाइजी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, “भरत अरुण एलएसजी से बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ चुके हैं और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा.” 2025 सीजन में टीम के आठवें स्थान पर रहने के बाद, शाहरुख खान की इस फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने का फैसला लिया. इसी तरह, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी पिछले सीजन में सातवें पायदान पर रही थी, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने सहयोगी स्टाफ में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है.

Image 391
एमएस धोनी के साथ भरत अरुण. इमेज- सोशल मीडिया.

भारतीय टीम के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजी कोचों में से एक माने जाने वाले भरत अरुण को तेज गेंदबाजों को तराशने और रणनीति के स्तर पर गहरी समझ रखने के लिए जाना जाता है. उनके कार्यकाल में भारत ने दुनिया भर में टेस्ट मैच जीतने की नई ऊंचाइयों को छुआ, खासकर विदेशी धरती पर. केकेआर से अरुण की विदाई आपसी सहमति से ही हुई है. इससे पहले केकेआर के मेंटोर के रूप में पिछले साल ड्वेन ब्रावो ने जिम्मेदारी संभाली थी. 

अब सबकी नजर इस पर है कि एलएसजी अपने मेंटोर जहीर खान के साथ अनुबंध को आगे बढ़ाती है या नहीं. गौरतलब है कि जहीर का करार सिर्फ एक सीजन का था. यही स्थिति मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ भी है, जो पिछले दो सत्रों से टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनके भविष्य को लेकर भी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है. भरत अरुण की नियुक्ति से एलएसजी को गेंदबाजी विभाग में मजबूती मिलने की उम्मीद है, खासकर युवा और उभरते हुए भारतीय गेंदबाजों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा.

ये भी पढ़ें:-

इंग्लैंड का हाल बेहाल, अंतिम टेस्ट से स्टोक्स-आर्चर सहित चार प्लेयर्स बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ओवल में और भी बढ़ेगी गर्मी, गंभीर ने बनाया माहौल, अब हिसाब बराबर करने उतरेगी गिल एंड कंपनी

क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा-महंगा ओवर, 6 गेंदों पर लुटाए 77 रन, इस बॉलर के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड