D T Chandrasekar 10-for haul: किसी भी गेंदबाज के लिए पहला विकेट, पहली हैट्रिक या पहला पांच विकेट हॉल एक बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन दुनिया में विरले गेंदबाज होते हैं, जिन्होंने एक मैच की एक इनिंग में ही 10 विकेट झटक दिए हों. जिम लेकर ने यह कारनाम सबसे पहली बार किया था, उनके बाद अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी, हाल ही में अंशुल कंबोज ने भी यह अजूबा दोहराया था. अब एक और भारतीय गेंदबाज ने इसे दोहराया है. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन फर्स्ट डिवीजन लीग में मंगलवार को सी हॉक्स के लेफ्ट-आर्म स्पिनर डीटी चंद्रशेखर ने इतिहास रच दिया.
डीटी चंद्रशेखर ने ग्लोब ट्रॉटर्स के खिलाफ उन्होंने एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेकर अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई. चंद्रशेखर ने बिना रुके 15 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 37 रन देकर ये परफेक्ट 10 हासिल किया. इस अद्भुत प्रदर्शन के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इससे पहले 1991-92 सीजन में एम. वेंकटारमणा ने 10 विकेट लेने का कारनामा किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए 96 रन दिए थे.

मैच के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें छह या सात विकेट लेने के बाद अहसास हुआ कि वे सभी 10 विकेट ले सकते हैं. चंद्रशेखर ने द हिंदू को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “मैं बहुत खुश हूँ. क्रिकेट के किसी भी स्तर पर 10 विकेट लेना दुर्लभ है, इसलिए यह खास लगता है. जब मैंने छह या सात विकेट लिए, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास सभी 10 विकेट लेने का मौका है.”
32 साल के चंद्रशेखर का क्रिकेट सफर संघर्षों भरा रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले चंद्रशेखर कभी मार्कर की नौकरी कर चुके हैं. 2015-16 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने के बाद उन्होंने 5 मैचों में 18 विकेट लिए थे, लेकिन तमिलनाडु की मजबूत स्पिन बेंच के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. हालांकि, उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत की है, जिसका फल उन्हें अब मिला.
ये भी पढ़ें:-
वानखेड़े स्टेडियम का सुरक्षा मैनेजर निकला चोर, लाखों में बेची 261 IPL जर्सी
ये वही है जिसके साथ…, ओवल पिच क्यूरेटर पर भड़के आकाश चोपड़ा, फोटो शेयर कर खोल दी पोल
स्टोक्स ने की गलती; जडेजा और सुंदर को…, मैनचेस्टर में हैंडशेक विवाद पर नाथन लियोन की प्रतिक्रिया