ENG vs IND: भारत ने रविवार को एजबेस्टन में दमदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की नई पीढ़ी की टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज की. गिल के 269 और 161 रनों के साथ-साथ आकाश दीप के 10 विकेटों की बदौलत भारत ने मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अब अगला मुकाबला लॉर्ड्स में होगा, जहां 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट शुरू होगा. टीम संयोजन में एक बदलाव तय लग रहा है. कार्यभार प्रबंधन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे, जैसा कि कप्तान गिल ने पुष्टि की है. अब बुमराह की जगह किसे बाहर किया जाएगा? यह एक बड़ा सवाल है. this bowler to be out in Lords Test Bumrah in action with siraj and akash deep
आकाश दीप और सिराज की जगह सुरक्षित
मैच जीतने वाले प्रदर्शन के बाद आकाश दीप का अपनी जगह बनाए रखना लगभग तय है, जबकि मोहम्मद सिराज को भी कम नहीं आंका जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भी सात विकेट चटकाए थे. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सीनियर जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार का मानना है कि करुण नायर (जिन्होंने 31 और 26 रन बनाए) को भी नहीं बाहर किया जाएगा, यह उनका नंबर 3 पर पहला मैच था. उन्हें लंबे समय तक मौका मिलेगा. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी पहली पारी में अहम साझेदारी में शामिल थे. नीतीश रेड्डी ने एक रन बनाया और हालांकि उन्होंने ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा, लेकिन उन्हें बरकरार रखा जाएगा.
प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं तीसरे टेस्ट से बाहर
मजूमदार का मानना है कि ऐसी स्थिति में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ही एकमात्र बदलाव होंगे. मैच में कृष्णा के आंकड़े 13 ओवर में 0/72 और 14 ओवर में 1/39 रहे. वह पहले टेस्ट में भी महंगे रहे थे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के 32वें ओवर में भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर 23 रन बनाए. स्मिथ ने ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाया, जिससे कृष्णा की गेंदों पर उनकी गेंदों की धज्जियां उड़ गईं. दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज ने दो बहुमूल्य विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, कृष्णा के नाम अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब इकॉनमी रेट (न्यूनतम 500 गेंद) का रिकॉर्ड है. अब तक, कृष्णा ने अपने टेस्ट करियर में प्रति ओवर पांच से ज्यादा रन लुटाए हैं.
काफी महंगे साबित हुए हैं प्रसिद्ध कृष्णा
पिछला रिकॉर्ड बांग्लादेश के शहादत हुसैन के नाम था, जिन्होंने 38 मैचों में 4.16 की इकॉनमी रेट से 3,731 रन दिए थे. हुसैन ने 2005 से 2015 के बीच बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था. सोशल मीडिया यूजर्स कृष्णा के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना कर रहे थे और इस आंकड़े को उजागर कर रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन देखा जाए तो कृष्णा वास्तव में महंगे साबित हुए हैं और विकेट लेने के मामले में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. भारत की ओर से तीन नियमित तेज गेंदबाजों का खेलना तय है, क्योंकि अब तक तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. नये संयोजन में बुमराह के साथ, सिराज और आकाश दीप का खेलना सही निर्णय हो सकता है.
ये भी पढ़ें…
‘मैं अब ठीक हूं, डॉक्टरों ने कहा है…’, आकाश दीप की बहन ज्योति का बयान आया सामने
फिर टूटते-टूटते रह गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस वजह से चूक गए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर