EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फिर टूटते-टूटते रह गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस वजह से चूक गए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर


ZIM vs SA: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं. क्रिेकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड अब भी बचे हुए हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है. वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का एक ऐसा ही रिकॉड है जो पिछले 21 सालों से अभी तक नहीं टूटा है. यूं तो ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन लारा के एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. इस पारी की सबसे बड़ी बात यह थी कि लारा उस पारी में नाबाद रहे थे. Brian Lara 400 runs record saved Wian Mulder missed out due to this reason

वियान मुल्डर लारा के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अफ्रीकी स्टैंड इन कप्तान वियान मुल्डर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे लेकिन उसे तोड़ नहीं पाए. वैसे वियान ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है जिसमें उन्होंने बतौर कप्तान पहली कप्तानी पारी में तिहरा शतक जड़ा है, लेकिन वह लारा के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके. वियान ने 367 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होने 334 गेंदों का सामना किया और एक पारी में 400 रन के रिकॉर्ड से महज 33 रन दूर रह गए. मुल्डर लारा की रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे और उसी समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी घोषित कर दी.

अब तक अटूट है लारा का यह रिकॉर्ड

एंटीगुआ रिक्रिएशन ग्राउंड पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन क्रीज पर खड़े थे वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा. धीरे-धीरे स्कोर आगे बढ़ रहा था, दर्शक सांसें थामे बैठे थे और फिर वो ऐतिहासिक क्षण आया जहां ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया, लेकिन यह कोई साधारण शतक नहीं था. जी हां, लारा बन चुके थे टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले और अब तक इकलौते बल्लेबाज जिन्होंने एक पारी में 400 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस ऐतिहासिक पारी को 21 साल बीत चुके हैं. इस दौरान कई दिग्गज बल्लेबाज आए, शानदार पारियां खेलीं, कुछ तो इस रिकॉर्ड के करीब भी पहुंचे, लेकिन उसे तोड़ने में नाकाम रहे.

कौन-कौन पहुंचा लारा के रिकॉर्ड के करीब

2006 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रन बनाए और लारा के रिकॉर्ड से महज 26 रन दूर रह गए, लेकिन वह भी इतिहास को बदल नहीं सके. इस सूची में दूसरा नंबर है साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर का जो जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी खेले और 400 रन के आकड़े से 33 रन दूर रह गए. वियान मोल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 626 रन पर 5 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित कर दी. साउथ अफ्रीका की पारी घोषित होने से एक बार फिर धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक पारी में 400 रन बनाने का यह रिकॉड टूटते-टूटते रह गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस रिकॉर्ड को तोड़ता है.

400 रन बनाने के बाद भी नहीं जीत सकी लारा की टीम

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने 33 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और कप्तान लारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. पहला दिन… फिर दूसरा दिन और तीसरा दिन भी लगभग गुजर गया, लेकिन लारा बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने जैसे ही अपने 400 रन पूरे किए पारी घोषित कर दी गई. वेस्टइंडीज का स्कोर 751 पर 5 विकेट. इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई और उनकी टीम 285 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. फॉलोऑन लगने के बाद फिर से इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई और वह उन्होंने 5 विकेट खोकर 422 रन बनाए. इसी के साथ टेस्ट मैच के सभी पांच दिन खत्म और मैच ड्रॉ रहा. ब्रायन लारा के 400 रन बनाने के बाद भी उनकी टीम यह मैच जीत नहीं सकी.

ये भी पढ़ें…

दूसरा टेस्ट हारते ही इंग्लिश टीम में बदलाव, इस तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में किया शामिल

WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत इस पायदान पर

ICC में पहुंचा एक और भारतीय, CEO के पद पर संजोग गुप्ता की हुई नियुक्ति, जानें कौन हैं ये मीडिया दिग्गज