Shubman Gill act may cost Crores to BCCI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. एजबेस्टन के मैदान पर आज तक कभी न जीतने वाली टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा परचम लहराया. शुभमन गिल की कप्तानी ने भारत ने इस सीरीज में पहली जीत दर्ज की. यह गिल के लिए भी कप्तान के तौर पर पहल जीत है, साथ ही विश्व टेस्ट चैपियनशिप 2025-27 में भी भारत ने अपना खाता खोल लिया है. हालांकि 336 रन से मिली जीत बीसीसीआई के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है और इसकी वजह भी कप्तान शुभमन गिल बन गए.
दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन एक अलग वजह से चर्चा में आ गए हैं. खेल के चौथे दिन जब गिल ने भारत की दूसरी पारी घोषित की, तब वो नाइकी ब्रांड की काली बनियान पहने हुए कैमरे में नजर आए. अब यही जेस्चर विवाद की वजह बन गया है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के किट प्रायोजक एडिडास हैं, जिनसे BCCI ने 2023 में पांच साल की डील साइन की थी. अब स्पोर्ट्स की दुनिया में तो ये दोनों प्रतिद्वंद्वी हैं, यह किसी से छुपा नहीं है, ऐसे में विवाद तो होना ही था.
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं और कई यूजर्स ने गिल की आलोचना करते हुए इसे ब्रांड एग्रीमेंट का उल्लंघन बताया है. कुछ यूजर्स ने तो एडिडास को टैग करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर डाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिडास ने इस मामले पर BCCI को एक सख्त ईमेल भी भेज सकता है, जिसमें ब्रांड पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर आपत्ति जताई जा सकती है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नही आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चाएं हुईं.
गौरतलब है कि बीसीसीआई और एडिडास के बीच यह करार भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी और किट की आपूर्ति को लेकर हुआ है, जिसके तहत सभी आधिकारिक मौकों पर खिलाड़ियों को एडिडास ब्रांड पहनना जरूरी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस नियम उल्लंघन को अनजानी गलती मानती है या फिर गिल के खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई करती है.
दूसरा टेस्ट हारते ही इंग्लिश टीम में बदलाव, इस तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में किया शामिल
WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत इस पायदान पर
ICC में पहुंचा एक और भारतीय, CEO के पद पर संजोग गुप्ता की हुई नियुक्ति, जानें कौन हैं ये मीडिया दिग्गज