EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीसरे टेस्ट के लिए कैप्टन गिल का प्लान, एक शब्द के खुलासे से इंग्लैंड खेमे में मची खलबली


Shubman Gill Confirms Jasprit Bumrah will play IND vs ENG 3rd Test: 6 जुलाई को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने जिस मैदान पर 2022 में अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था, उसी मैदान पर भारत ने अपने इतिहास की पहली जीत दर्ज की. 336 रनों से भारत की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने तहलका मचा दिया और इंग्लैंड के सभी 20 विकेट गिराए. लेकिन तीसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल ने और भी तबाही लाने की सोची है. 

बर्मिंघम टेस्ट में भारत की 336 रन से ऐतिहासिक जीत के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान शुभमन गिल ने खुद इस बात की पुष्टि की कि बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. गिल ने कहा, “बिल्कुल (क्या बुमराह लॉर्ड्स में वापस आएंगे?) मैं इस टेस्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं. लॉर्ड्स शायद दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम है, और बचपन में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो वहां खेले. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं कि मैं अपनी टीम की कप्तानी करते हुए वहां उतरूं.”

वर्कलोड के तहत दिया गया था आराम

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में टेस्ट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. पिछले महीने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे, हालांकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया था. यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया था. लेकिन 31 वर्षीय अहमदाबाद के इस तेज गेंदबाज की वापसी तीसरे टेस्ट के लिए तय मानी जा रही है, जो 10 से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

आकाशदीप ने नहीं खलने दी कमी

वहीं दूसरे टेस्ट में बुमराह की जगह बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप को मौका मिला और उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए मैच में कुल 10 विकेट झटके. वह इंग्लैंड में टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने उनसे पहले ये कारनामा चेतन शर्मा ने किया था. आकाशदीप ने पहली पारी में 88 रन देकर 4 और दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए. उनके कुल आंकड़े 10/187 इंग्लैंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इंडिया की जीत पर सचिन तेंदुलकर गदगद, इस गेंद को बताया ‘बॉल ऑफ द सीरीज’, सिराज को भी दिया नया नाम

‘मेरा फेवरेट पत्रकार कहां है’, एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद कैप्टन गिल ने लिए मजे, ताना मारने वाले अंग्रेज को…

‘वो दो मौके हमसे छूट गए’, बेन स्टोक्स ने बताया इंग्लैंड के लिए कहां से फिसला मैच, शुभमन गिल पर कही ये बात