EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऐतिहासिक जीत से 2 विकेट दूर टीम इंडिया, आकाश दीप का कहर, देखें Scorecard


ENG 407 & 238/8 (60)

IND vs ENG: आकाश दीप के पहले सत्र में दो विकेट की बदौलत भारत रविवार को एजबेस्टन टेस्ट के बारिश से प्रभावित पांचवें और अंतिम दिन लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर छह विकेट झटककर इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया है. इंग्लैंड लंच तक 455 रन से पीछे है. आकाश दीप ने चार विकेट झटक लिए हैं और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को पगबाधा आउट किया जो दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे और सुबह के सत्र में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया. तेज बारिश के कारण मैच एक घंटे 40 मिनट देरी से शुरू हुआ. इससे भारत को इंग्लैंड को आउट करने के लिए 80 ओवर मिले. Team India is 4 wickets away from a historic win Akash Deep wreaking havoc see scorecard

इंग्लैंड को मिला 608 रनों का असंभव लक्ष्य

इंग्लैंड ने 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 72 रन से की. प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। आकाश दीप पहले सत्र के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. मैच में पहली बार ऐसा लगा कि विकेट थोड़ा खराब हो गया है और आकाश दीप को सीम मूवमेंट मिल रहा है. मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ शुरुआत नहीं की जो थोड़ा हैरानी भरा था. आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता दिलाने के लिए सात गेंद लगी और उन्होंने ओली पोप (24 रन) को बोल्ड कर दिया.

आकाश दीप ने चटकाए महत्वपूर्ण विकेट

इसके बाद आकाश दीप ने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन) को पगबाधा आउट किया. यह माना जा सकता है कि मध्यम गति के गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन कर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरे छोर से कृष्णा ने प्रभावी ढंग से गेंदबाजी की. पहले घंटे के बाद रवींद्र जडेजा को लाया गया और उन्होंने तुरंत ही गेंद को टर्न करवाया जिससे स्टोक्स और जेमी स्मिथ को परेशानी हुई. हेडिंग्ले के विपरीत जडेजा ने अपनी गेंदों की गति को कम करने की कोशिश की, हालांकि इंग्लैंड के कप्तान कुछ जरूरी रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने सिराज की गेंद पर चार बाउंड्री लगाईं.

एजबेस्टन का किला भेदने को तैयार है भारत

एजबेस्टन को इंग्लैंड का अभेद किला कहा जाता है. इस मैदान पर भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है. भारत 57 साल में पहली बार यहां जीत के प्रयास में है. यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक होने वाली है. यह न केवल सीरीज बराबर करने के लिए जरूरी है, बल्कि युवा टीम के आत्मविश्वास के लिए बेहद खास है. कुल मिलाकर पूरे देश के क्रिकेटप्रेमियों की नजर इस मैच पर टिकी होगी. इंग्लैंड के पास विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में जेमी स्मिथ अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं, जिन्होंने पहली पारी में 150 से अधिक का स्कोर किया था.

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली की कमी हो गई पूरी! इंग्लैंड में मिल गए भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे भविष्य

बारिश की वजह से 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी, इतिहास रचने के लिए भारत को 7 विकेट की दरकार