EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारिश की वजह से 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी, इतिहास रचने के लिए भारत को 7 विकेट की दरकार


IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश की वजह से खेल निर्धारित समय से शुरू नहीं हो पाया है. भारत को खेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को केवल 7 विकेट चटकाने हैं. भारत ने चौथे दिन आखिरी सत्र में 3 विकेट चटकाकर बड़ी बढ़त ले ली है. विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश वास्तव में भारत को कुछ बेहतर गेंदबाजी की स्थिति और अधिक आक्रमण करने में मदद कर सकती है. हालांकि खेल जितनी जल्द शुरू होगा, भारत को उतना ही फायदा होगा. युवा कप्तान शुभमन गिल किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेंगे, क्योंकि अगर मैच ड्रॉ पर भी समाप्त होता है तो गिल को बिना मतलब की आलोचना झेलनी पड़ेगी. बारिश के बावजूद मैदान जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा, क्योंकि इन स्टेडियमों में पानी की निकासी बहुत अच्छी है. पानी का स्तर कम होता है, लेकिन यही कारण है कि बहुत सारी नमी बरकरार नहीं रहती है, जिससे कुछ पिचें सूखी हो जाती हैं.

भारत ने इंग्लैंड को दिया है सबसे बड़ा लक्ष्य

कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के दूसरे शतक की बदौलत भारत ने शनिवार को चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का असंभव लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में स्टंप तक 72 रन तक तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें दो विकेट आकाशदीप और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने झटका. आकाशदीप ने खतरनाक बेन डकेट और जो रूट के विकेट झटके जबकि सिराज ने जाक क्राउले को आउटस्विंगर पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कराया. गिल ने चार पारियों में तीसरा शतक जड़कर रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे.

गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

गिल की 162 गेंद की पारी में 13 चौके और आठ छक्के शामिल थे जिससे उन्होंने मैच में 430 रन बनाए. गिल और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 175 रन की भागीदारी निभाई. इस प्रक्रिया में गिल ने किसी भी भारतीय के एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में 344 रन बनाए थे. वह गावस्कर के बाद एक ही टेस्ट में 200 और 100 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय भी बने. भारत ने अभी तक दौरे में सात शतक बना लिए हैं जो किसी विदेशी सीरीज में अभूतपूर्व है.

क्या होगी इंग्लैंड की रणनीति

यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड क्या दृष्टिकोण अपनाता है, हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की रणनीति ड्रॉ नहीं बल्कि नतीजों से प्रेरित है. बैजबॉल युग में एकमात्र ड्रॉ एशेज 2023 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैच में बारिश के कारण हुआ था. आज भी अगर ज्यादा बारिश होती है तो इंग्लैंड ड्रॉ के लिए प्रयास करेगा. पहली पारी में 150-150 रन बनाने वाले हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ को रोकने के लिए भारतीय गेंदबाजों को विशेष रणनीति बनानी होगी. हालांकि इन दोनों के बाद भारत को इंग्लैंड को समेटने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. पिच की नमी गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. हालांकि नई गेंद से सिराज और आकाशदीप और विकेट निकालने की काबलियत रखते हैं.

ये भी पढ़ें… 

बेन स्टोक्स और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड टूटा, सरताज बने पंत की नजरें रोहित और सहवाग के कीर्तिमान पर

‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका