EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात


Virat Kohli Instagram Post for Shubman Gill: भारत के इंग्लैंड सीरीज से पहले ही दिग्गजों ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मई 2025 में 5 दिन के भीतर ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अधर में फंसी बीसीसीआई ने इस मौके पर शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी. 25 साल के गिल पर बहुत कम लोगों ने भरोसा किया, लेकिन जिन्होंने किया वे अब तक तो सही साबित होते दिख रहे हैं. गिल ने पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे पर ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसने दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. गिल ने केवल चार पारियों में 147, 8, 269 और 161 रन की पारी से तहलका मचा दिया है. विराट कोहली ने रिटायरमेंट के बाद पहली बार क्रिकेट को लेकर पोस्ट किया है और वह भी शुभमन की पारी के लिए आाया है. 

भारत जहां अब तक एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सका है, वहां गिल ने पहले तो 387 गेंदों में 269 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, फिर दूसरी पारी में 162 गेंदों में 161 रन की आक्रामक पारी खेलकर इतिहास रच दिया. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने जो प्रदर्शन किया, उसने उस जगह को एक बार फिर खास बना दिया ये वही स्थान है जिसे विराट कोहली ने 14 वर्षों तक अपनी पहचान बनाई थी. भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ दी. विराट ने इंस्टाग्राम पर गिल की पारी की सराहना करते हुए लिखा, शानदार खेल, स्टार बॉय. इतिहास को फिर से लिखा है. यहां से आगे और ऊपर ही जाना है. तुम इसके पूरे हकदार हो.

Image 57
रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात 3

गिल का रिकॉर्ड प्रदर्शन

गिल के प्रदर्शन में उनकी काबिलियत साफ झलकी, जब उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए. टेस्ट इतिहास में यह किसी खिलाड़ी द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं, उनसे ऊपर सिर्फ इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 333 और 123 रन बनाकर कुल 456 रन बनाए थे. इसके साथ ही गिल टेस्ट इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में 150+ रन बनाए हों. इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ (150* और 153) किया था. इतना ही नहीं, गिल पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में 250+ और 150+ स्कोर बनाए हैं. 25 वर्षीय शुभमन गिल अब भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक दोनों जड़े हों. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन (वेस्टइंडीज) में 124 और 220 रन की पारियां खेली थीं. 

एजबेस्टन में इतिहास रचने की दहलीज पर भारत

गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 427 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और पहली पारी के 180 रन की लीड की से इंग्लैंड के सामने 608 रन की जीत का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने भी इंग्लैंड को दहला दिया. दोनों ने इंग्लैंड के तीन विकेट झटक दिए. मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लिश टीम 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. उसे जीत के लिए अब भी 536 रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 7 विकेट की तलाश है. भारत अगर इस मैदान पर जीत हासिल करता है, तो यह भी एक इतिहास होगा, क्योंकि इस ग्राउंड पर अब तक खेले गए 8 मैचों में भारत कभी जीत नहीं पाया है.

‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

इंग्लैंड कोच ने डाले हथियार, टीम इंडिया की चुनौती के आगे बैजबॉल की निकली हवा, बोले- इसकी उम्मीद नहीं थी

93 सालों में पहली बार, गांगुली या विराट नहीं शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रचा इतिहास