Shubman Gill Records in IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद, दूसरी पारी में भी उन्होंने सेंचुरी ठोक दी है. गिल ने भारत की पहली पारी में 269 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत 587 रन बनाने में सफल रहा, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 162 गेंद पर 161 रन बनाए और भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन पहुंचा दिया. इस धमाकेदार पारी से गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
लीड्स टेस्ट (20–24 जून) की पहली पारी में शानदार 147 रन बनाने के बाद, गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए. यह पारी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन गई. लेकिन गिल यहीं नहीं रुके. शनिवार (5 जुलाई) को उन्होंने बतौर कप्तान अपने चार पारियों में तीसरा शतक ठोक दिया. इस शतक के साथ शुभमन गिल ने विराट कोहली के उस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसमें कप्तानी की शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन शतक बनाए गए थे. साथ ही, वे टेस्ट इतिहास में एक मैच में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन (विदेशी बल्लेबाज द्वारा)
गिल के 430 रन अब टेस्ट इतिहास में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा एक मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है, जिससे उन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ मार्क टेलर के 426 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिल ने ये दुर्लभ उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने दूसरी पारी में 131 रन तक पहुँचते ही 400 रन का आंकड़ा पार किया. अंत में वो इस मैच में कुल 430 रन बनाकर आउट हुए. गिल के 430 रन अब टेस्ट इतिहास में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा एक मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है, जिससे उन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ मार्क टेलर के 426 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) – भारत के खिलाफ 333 और 123, कुल 456 रन, लॉर्ड्स
शुभमन गिल (भारत) – इंग्लैंड के खिलाफ 269 और 161, कुल 430 रन, बर्मिंघम
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) – पाकिस्तान के खिलाफ 334* और 92, कुल 426 रन, पेशावर
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – बांग्लादेश के खिलाफ 319 और 105, कुल 424 रन, चट्टोग्राम
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – इंग्लैंड के खिलाफ 400* (दूसरी पारी नहीं खेली), कुल 400 रन, सेंट जॉन्स
इसके अलावा, गिल टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में एक दोहरा शतक और एक 150+ स्कोर बनाया हो. वो एलन बॉर्डर के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
इसके साथ ही शुभमन गिल ने 430 रन बनाकर भारत के टेस्ट इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 344 रन बनाए थे. गिल ने उनका यह पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि गावस्कर अब इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
भारत की ओर से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं वीवीएस लक्ष्मण, जिन्होंने 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन बनाए थे. इसके बाद सौरव गांगुली (330 रन बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007) और वीरेंद्र सहवाग (319 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. सहवाग का एक और स्कोर 309 रन (बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004) भी इस लिस्ट में शामिल है.
गेंदबाजों ने बरपाया कहर, भारत जीत से 7 कदम दूर
गिल की इस पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया. सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया, इसके बाद आकाश दीप ने दो और शिकार किए. 608 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 72 रन बना लिए हैं. भारत अब पांचवें दिन जल्द से जल्द विकेट लेकर जीत की कोशिश करेगा. अगर भारत इस मैदान पर जीतता है, तो शुभमन गिल यहां भी इतिहास रचेंगे, क्योंकि भारत ने इस मैदान पर आजतक जीत नहीं हासिल की है.
खुद ही मेजबान और खुद ही प्रतियोगी, अपने ही नाम के टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा बनें चैंपियन
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 608 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य
धोनी ने जब ट्रक ड्राइवर के जन्मदिन को बना दिया खास, गिफ्ट में दे दी ये चीज
The post शुभमन गिल की पारी से टूटे लारा और गावस्कर के रिकॉर्ड, एलन बॉर्डर की बराबरी कर रचा इतिहास appeared first on Prabhat Khabar.