IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से अपना दबदबा जारी रखा. पहली पारी में रिकॉर्ड 269 रन बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में जैसे ही अर्धशतक जड़ा, जिससे भारत ने दूसरे सत्र में अपनी बढ़त 400 से अधिक कर ली. अपनी पारी के दौरान गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया और इस प्रक्रिया में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. गिल अब कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कोहली के 449 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बनाया था. तब उन्होंने सीरीज के बीच में एमएस धोनी से कप्तानी संभाली थी. Gill broke Virat Kohli years old record also left Gavaskar behind
कप्तान के रूप में पहली सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
585 – शुभमन गिल, बनाम इंग्लैंड (विदेश में, 2025, 4 पारी)
449 – विराट कोहली, बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेश में, 2014/15, 4 पारी)
347 – विजय हजारे, बनाम इंग्लैंड (घर पर, 1951/52, 7 पारी)
319 – नारी कॉन्ट्रैक्टर, बनाम पाकिस्तान (घर पर, 1960/61, 6 पारी)
305 – दिलीप वेंगसरकर, बनाम वेस्टइंडीज (घर पर, 1987/88, 5 पारी)
303 – मोहम्मद अजहरुद्दीन, बनाम न्यूजीलैंड (विदेश में, 1989/90, 4 पारी)
गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल 87 साल में एक टेस्ट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 430 रन बनाए. यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है, जो ग्राहम गूच के 1990 में भारत के खिलाफ बनाए गए 456 रनों के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 26 रन पीछे है. गिल ने इस सूची में मार्क टेलर, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है. गिल ने टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट मैच में 344 रन बनाए थे.
टेस्ट में 1000 से ज्यादा टीम का कुल स्कोर
1121 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
1078 – पाकिस्तान बनाम भारत, फैसलाबाद, 2006
1028 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934
1014 – भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
1013 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969
1011 – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939
बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा एक टेस्ट में स्कोर
456 – ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
430 – शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
426 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
424 – कुमार संगकारा (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, चटगांव
ये भी पढ़ें…
पंत ने ये क्या कर दिया, गेंद के साथ बल्ले को भी लपकने दौड़ पड़े फिल्डर; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
इंग्लैंड में फिर आया वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान, 52 गेंद पर शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
The post गिल ने तोड़ा वर्षों पुराना विराट कोहली का रिकॉर्ड, गावस्कर को भी छोड़ा पीछे appeared first on Prabhat Khabar.