EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जो बुमराह न कर सके मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, एजबेस्टन में डीएसपी ने रचा इतिहास


Mohammed Siraj Creates History: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया. बुमराह की अनुपस्थिति में जब टीम मैदान पर उतरी तो कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने न सिर्फ आलोचकों को चुप करा दिया, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को चौंकाते हुए पहली पारी में छह विकेट लिए. सिराज ने इस प्रदर्शन के सात एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था. वे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों में टेस्ट मैच की एक पारी में 6 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

सिराज का ऐतिहासिक कारनामा

अब तक आठ भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में छह या अधिक विकेट लिए हैं, जिनमें ईशांत शर्मा, अमर सिंह, भगवत चंद्रशेखर, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, दिलीप दोशी, बिशन सिंह बेदी शामिल हैं और अब मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में आ गए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में छह विकेट लेने वाले सात भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जवागल श्रीनाथ, रवींद्र जडेजा और सिराज हैं. इन दोनों देशों में यह उपलब्धि एक साथ हासिल करने वाले सिराज पहले भारतीय बने हैं. 

सिराज ने 19.3 ओवर में 3.60 की इकॉनमी से 70 रन देकर छह विकेट चटकाए. विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा जैक क्रॉली, जो रूट, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को सिराज ने पवेलियन लौटाया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ एजबेस्टन में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिराज चौथे भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. साथ ही वह इस मैदान पर किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2018 में 5/51 का प्रदर्शन किया था.

इंग्लैंड में एक पारी में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

सिराज अब इंग्लैंड में भारत की ओर से सबसे बेहतरीन बॉलिंग आंकड़े वाले गेंदबाजों में सिराज पांचवें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड में टेस्ट मैच की एक पारी में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वालों में ईशांत शर्मा सबसे ऊपर हैं, उन्होंने 2014 में लॉर्ड्स में 7/74 के आंकड़े के साथ कहर ढाया था.

एक पारी में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

ईशांत शर्मा -7 विकेट पर 74 रन, लॉर्ड्स, 2014

अमर सिंह – 6 विकेट पर 35 रन, लॉर्ड्स, 1936

भगवत चंद्रशेखर – 6 विकेट पर 38 रन, द ओवल, 1971

चेतन शर्मा – 6 विकेट पर 58 रन, बर्मिंघम, 1986

मोहम्मद सिराज – 6 विकेट पर 70 रन, बर्मिंघम, 2025

भुवनेश्वर कुमार – 6 विकेट पर 82 रन, लॉर्ड्स, 2014

दिलीप दोशी – 6 विकेट पर 102 रन, मैनचेस्टर, 1982

बिशन सिंह बेदी – 6 विकेट पर 226 रन, लॉर्ड्स, 1974

टीम इंडिया ने बनाई मजबूत पकड़

तीन दिन के खेल के बाद भारत मजबूत स्थिति में है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए, जिसके जवाब में विपक्षी टीम 407 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को 180 रनों की अहम बढ़त मिली. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

गजब! भारतीय टीम ने 25 गेंद में झटके 9 विकेट, फिर भी 5 रन से हार गई मुकाबला

यशस्वी ने मांगा DRS, तो भड़क गए बेन स्टोक्स, अंपायर के सामने जमकर मचाया हल्ला-गुल्ला

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सचिन गंभीर का तोड़ा रिकॉर्ड, द्रविड़-रोहित की बराबरी कर मचाया तहलका