EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में लुटाए 23 रन, रवि शास्त्री ने ली चुटकी


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. वह लगातार रन लुटा रहे हैं. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक ओवर में प्रसिद्ध ने 23 रन लुटा दिए. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जेमी स्मिथ भले ही पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए हों, लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ पीछे हटने का कोई इरादा नहीं दिखाया. तीसरे दिन, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दाएं हाथ के बल्लेबाज पर शॉर्ट-बॉल की बौछार करने का फैसला किया. हालांकि, स्मिथ ने उनके ओवर में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी.

शॉर्ट गेंद पर हो गई प्रसिद्ध कृष्णा की कुटाई

प्रसिद्ध लगातार शॉर्ट गेंद फेंक रहे थे और स्मिथ लगातार लेग साइड की ओर बाउंड्री के लिए शॉट खेल रहे थे. इंग्लैंड की पहली पारी के 32वें ओवर में जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध की गेंद पर 23 रन बनाए. ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध ने कोई रन नहीं दिया. हालांकि, बाकी गेंदें बाउंड्री की ओर चली गईं. स्मिथ ने एक छक्का और चार चौके लगाए. जब जेमी स्मिथ ने असली तबाही मचाई, तो रवि शास्त्री ने हवा में चुटकी लेते हुए कहा, ‘अहंकार का साक्षात रूप.’ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में भारत के लिए रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन दिए. बाएं हाथ के स्पिनर ने 2024 में राजकोट टेस्ट में भी इतने ही रन दिए थे.

43 गेंद पर जेमी स्मिथ ने जड़ा पचासा

जेमी स्मिथ ने मात्र 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया, जो भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज का सबसे तेज अर्धशतक है. क्रिकबज के अनुसार, अपने अर्धशतक तक पहुंचने के समय उनका नियंत्रण प्रतिशत 95.5 था, जो इस सीरीज में दोनों पक्षों की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ है. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम ने बेहतरीन शुरुआत की, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में ही जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट कर दिया. तेज गेंदबाज ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए, जिससे भारत ने मेजबान टीम के शुरुआती पांच बल्लेबाजों को 100 से कम रन पर आउट कर दिया. हालांकि, जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने जवाबी पारी खेलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला.

सबसे महंगे साबित हो रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा

दोनों बल्लेबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बनाया और उन पर लगातार चौके-छक्के लगाए. इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हुआ होगा क्योंकि भारत ने शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बना डाले. शुभमन गिल ने 269 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. शुभमन गिल अब इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज किया, जिससे उन्होंने विराट कोहली के दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ बनाए गए 254 रन के नाबाद स्कोर को पीछे छोड़ दिया. यह पारी एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सर्वोच्च पारी भी है.

ये भी पढ़ें…

जो रूट से नजदीकियों ने बदल दिया यशस्वी का नाम, संगाकारा ने बताया कैसे बुलाते थे RR के साथी

‘देख क्या रहा है’ कैप्टन बनने के बाद पहली बार भड़के शुभमन गिल, इस खिलाड़ी पर बुरी तरह झल्लाए