EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गावस्कर और द्रविड़ के रिकॉर्ड हुए चकनाचूर, गिल ने इंग्लैंड में मचाया तहलका


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत के लिए अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. गिल ने 311 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​इसके साथ ही गिल विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान के तौर पर दूसरे दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले 2016 में नॉर्थ साउंड में विराट कोहली ने 200 रन बनाए थे. गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए. इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे. टाइगर पटौदी के बाद वे दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान हैं. Gavaskar and Dravid records shattered Gill created a stir in England

टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा कप्तान

23 वर्ष 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
25 वर्ष 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
26 वर्ष 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
27 वर्ष 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

गिल राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के साथ ही इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 200 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जब गिल ने 222 रन बनाए, तो उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर के मामले में सुनील गावस्कर के 1979 (ओवल टेस्ट) में बनाए गए 221* और राहुल द्रविड़ के 217 (2002, ओवल टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया. गिल 269 रन बनाकर आउट हुए, जब भारत ने 550 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. जडेजा ने गिल का भरपूर साथ दिया और उनके साथ शतकीय साझेदारी की.

पहले मैच में गिल ने जड़े थे 147 रन

लीड्स में टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पदार्पण मैच में 147 रन बनाने वाले गिल ने जोश टंग की गेंद पर डीप फाइन लेग पर एक रन लेकर पारंपरिक प्रारूप में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए 311 गेंदें लीं, जिससे उन्हें भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले कप्तानों में एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के साथ जगह मिली. विराट कोहली के नाम भारत के लिए कप्तान के तौर पर सात दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

SENA देशों के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

गिल से पहले, SENA देश में भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 192 रन था, जो मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में बनाया था. 1990 में मैनचेस्टर में अजहरुद्दीन द्वारा बनाया गया 179 रन इंग्लैंड में भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था. अपने दोहरे शतक के दौरान गिल ने 21 चौके और दो छक्के लगाए और वह ओल्ड ब्लाइटी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए, उनसे पहले यह उपलब्धि महान जोड़ी सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने हासिल की थी. इसके साथ ही गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें…

35 साल बाद कैप्टन शुभमन गिल ने तोड़ा अजहर का रिकॉर्ड, डबल सेंचुरी ने मचा दिया तहलका

क्रिकेट के किस्सागो नवजोत सिंह सिद्धू ने कितना क्रिकेट खेला है? कैसा है उनका क्रिकेट करियर रिकॉर्ड, जानें