‘ड्रेसिंग रूम की बालकनी से…’, इस बैट्समैन से खुश हैं जोनाथन ट्रॉट, कहा- उसकी रणनीति शानदार और भविष्य उज्जवल
Jonathan Trott on Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मिला जुला प्रदर्शन किया. केएल राहुल और नितीश रेड्डी फ्लॉप रहे, तो करुण नायर और ऋषभ पंत ने छोटी-छोटी पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 87 रन तो कैप्टन गिल ने शतक जड़ा. गिल ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दूसरा शतक जड़ा और बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नाबाद 114 रन (216 गेंद, 12 चौके) बनाकर भारत को पांच विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया, जो 41 रन बनाकर अविजित लौटे. गिल की शानदार पारी पर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने प्रशंसा की और उनका फ्यूचर ब्राइट बताया. (IND vs ENG 2nd Test)
पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल की सोची-समझी रणनीति और हाव भाव में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के लक्षण हैं जिनका भविष्य उज्जवल नजर आता है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, “उनके हाव भाव और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए वह उल्लेखनीय है. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी रणनीति स्पष्ट थी. मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्जवल है.’’ ट्रॉट ने कहा, ‘‘उन्होंने एक सोची समझी रणनीति से बल्लेबाजी की जिसमेंं उनका आत्मविश्वास साफ नजर आता था. ऐसी योजना को आत्मविश्वास के साथ लागू करना, जो पारंपरिक किताबों के अनुरूप भले न हो, लेकिन विरोधी टीम पर बढ़त दिलाए, यह वास्तव में काबिल-ए-तारीफ है. बतौर कप्तान, इसका असर न सिर्फ मैदान पर दिखाई देता है, बल्कि ड्रेसिंग रूम की बालकनी से देख रही टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी पड़ता है.’’
पहले गेंद फिर बल्ले से बरपाया कहर, चौकों छक्कों की बरसात कर अश्विन ने निकाली IPL की सारी कसर
गिल की बल्लेबाजी रणनीति प्रभावशाली रही
जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स के खिलाफ शुभमन गिल के अलग-अलग अप्रोच को उनकी पारी की सबसे बड़ी खासियतों में से एक बताया. उन्होंने कहा, “कार्स के पास वोक्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा रफ्तार है, लेकिन जो सबसे प्रभावशाली है, वो है गिल की समझ कि दोनों को कैसे अलग-अलग तरीके से खेलना है.”
गिल की रणनीति पर बात करते हुए ट्रॉट ने कहा, “उन्हें पता था कि वोक्स स्टंप्स पर अटैक करेंगे और उनके पास एक्सप्रेस पेस नहीं है, ऐसे में गिल ने पहले से एक रणनीति बना रखी थी कि उन्हें कैसे खेलना है. यह कोई मौके पर बनाई गई योजना नहीं थी, बल्कि पहले से सोच-समझकर तैयार की गई रणनीति थी. यही अच्छी क्लास के खिलाड़ियों को औसत खिलाड़ियों से और वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ियों को बाकी सबसे अलग बनाता है.”
मैदान पर असली नागिन डांस! श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में फिर आया सांप, खिलाड़ियों में मची सनसनी, Video
भारतीय बैटिंग लाइन अप कैसी रही
हालांकि गिल ने शानदार शतक लगाया, वहीं यशस्वी जायसवाल अपनी दूसरी सेंचुरी से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने 4 रन बनाए, तो करुण नायर ने 30 रनों का योगदान दिया. पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत एक बार फिर 26 रन बनाने के बाद अपना विकेट फेंक कर चले गए. वहीं नितीश रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला, लेकिन वे गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए.
‘आंखों ही आंखों में’, गिल और जडेजा ने तेजी से चुरा लिया रन, फिर लेने लगे मजे, देखें वीडियो
‘मैच के साथ सीरीज भी…’ शुभमन गिल ने शतक के बाद भरी हुंकार, बताया इंडियन टीम का प्लान
जसप्रीत बुमराह और रोनाल्डो! दूसरे टेस्ट में इंडियन प्लेइंग XI पर स्टेन ने किया ट्रोल, गिल-गंभीर पर ऐसे साधा निशाना