EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मो शमी से 4 लाख मंथली पाकर बढ़ गई हसीन जहां की अमीरी, जानें कितनी है दौलत


Hasin Jahan Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जहां अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहते हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी समय-समय पर सुर्खियों में बनी रहती है. अब एक बार फिर शमी अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, कोलकाता हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में उन्हें अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी के खर्च के लिए हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने माना- शमी दे सकते हैं गुजारा भत्ता

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मोहम्मद शमी को अपनी एक्स-वाइफ हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये प्रति माह और अपनी बेटी की परवरिश के लिए 2.5 लाख रुपये प्रति माह देने होंगे. अदालत ने कहा कि शमी की आय और उनकी वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह राशि उचित है और वह इसे देने में सक्षम हैं.

हसीन जहां ने लगाए थे गंभीर आरोप

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंध और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. साल 2018 में दोनों के रिश्ते में तनाव खुलकर सामने आया था, जिसके बाद हसीन जहां ने तलाक की अर्जी दाखिल की. करीब 7 साल की शादी के बाद वे दोनों फिलहाल अलग-अलग रह रहे हैं.

मॉडलिंग और एक्टिंग में सक्रिय हैं हसीन जहां

मोहम्मद शमी से अलग रहने के बाद हसीन जहां ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है और पर्सनल ब्रांड प्रमोशन्स से भी कमाई करती हैं. हालांकि, उनकी कुल संपत्ति क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मुकाबले बेहद कम है.

शमी से 64 गुना कम है हसीन की दौलत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हसीन जहां की कुल संपत्ति करीब 1 करोड़ रुपये है, जो मोहम्मद शमी की संपत्ति के मुकाबले 64 गुना कम है. शमी इस समय भारतीय टीम के एक स्थापित खिलाड़ी हैं और उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल से भी अच्छी-खासी आमदनी होती है.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को कौन दे रहा टक्कर, जिसने बनाई एंटीलिया से भी ऊंची इमारत?

पारिवारिक विवादों में भी जारी है क्रिकेट का खेल

हालांकि, इन सब विवादों के बीच मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर अब भी मजबूत बना हुआ है. वे कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और गेंदबाजी के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से फैन्स को प्रभावित करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Share Price: पहले ही दिन रॉकेट बन गया एचडीबी का शेयर, 14% की तेजी के साथ हुआ बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.