IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल की संयम से भरी लगातार दूसरी शतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पांच विकेट पर 310 रन बना लिये. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के बगैर अंतिम एकादश में तीन ऑलराउंडरों को लेकर उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में संतुलित प्रदर्शन किया. लीड्स की ही तरह एडबस्टन की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत को पहली पारी में कम से कम 500 रन का स्कोर बनाना होगा. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर गिल 216 गेंद में 114 और रवींद्र जडेज 67 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स की स्लेजिंग का भी मुंहतोड़ जवाब दिया. IND vs ENG Scorecard Gill century after Jaiswa 87 runs full account of the first day
बशीर को स्वीप शॉट से गिल ने दिया जवाब
शुभमन गिल ने शोएब बशीर को लगातार स्वीप शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया. वह और जडेजा छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 99 रन बना चुके हैं. पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने 42 गेंद में 25 रन बनाये जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह चुने गए नीतीश कुमार रेड्डी एक ही रन बना सके. अंतिम सत्र में ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए. पंत को बशीर ने लॉन्ग ऑन पर जैक क्रॉली के हाथों लपकवाया. वहीं रेड्डी को क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया. इससे पहले यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. दूसरे सत्र में स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया. जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये.
जायसवाल ने खेली बहादुरी वाली पारी
भारत ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में जायसवाल का विकेट खोकर 84 रन बनाये. गिल 34वें ओवर में ब्रायडन कार्स की गेंद पर पगबाधा की पुरजोर अपील से बाल बाल-बचे. उन्होंने इंग्लैंड के एकमात्र स्पिनर बशीर को एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा जबकि पंत ने मिड ऑन के ऊपर से उन्हें छक्का लगाया. सुबह पहले घंटे में केएल राहुल (26 गेंद में दो रन) को क्रिस वोक्स ने सस्ते में आउट कर दिया. कार्स ने लंच से ठीक पहले करुण नायर (31 रन) को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया. पहले घंटे में गेंद को ज्यादा स्विंग तो नहीं मिली लेकिन सीम खूब मिली. कार्स ने जायसवाल को छाती पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने इसका बखूबी सामना किया.
कुलदीप यादव को टीम में नहीं मिला मौका
जायसवाल ने कार्स को कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाकर शुरुआत की. उन्होंने स्टोक्स को शानदार पूल शॉट भी खेले. बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए नायर को भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कई फुललैंग्थ गेंदें फेंकी लेकिन उन्होंने कवर और स्ट्रेट में चौके लगाकर माकूल जवाब दिया. भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. वहीं साइ सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी जगह मिली है जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप फिर बाहर हैं. पहले मैच में 20 विकेट लेने में नाकाम रहने के बाद कुलदीप को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
‘मोहम्मद शमी ने मुझे मजबूर किया…’ कोर्ट के फैसले के बाद हसीन जहां ने फिर बोला हमला
‘7 दिन का ब्रेक, फिर भी…’ बुमराह को बाहर करने के फैसले पर भड़के रवि शास्त्री