EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

9 छक्के, 6 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास; 31 गेंद पर 86 रन


IND U19 vs ENG U19: टीम इंडिया के युवा सनसनी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा कायम है. वह हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे इतिहास में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के तीसरे मैच के दौरान मात्र 20 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 40 ओवर के मुकाबले में 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह चौकों और नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से 86 रन बनाए.

ऋषभ पंत से पीछे रह गए सूर्यवंशी

इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक केवल ऋषभ पंत ने बनाया है, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. सूर्यवंशी पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले मैच में 19 गेंदों पर 48 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरे यूथ वनडे मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 45 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी, लेकिन भारत थोड़ा पीछे रह गया और इंग्लैंड ने रोमांचक एक विकेट से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

सूर्यवंशी का शानदार फॉर्म जारी

सूर्यवंशी की हालिया पारी दबाव में आई, क्योंकि भारत एक कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहता था. चुनौती के बावजूद, सूर्यवंशी के निडर स्ट्रोकप्ले ने पारी को रोशन किया और अपनी निरंतरता को प्रमाणित किया. पहले तीन मैचों में 48, 45 और 86 के स्कोर के साथ, सूर्यवंशी सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे हैं. सूर्यवंशी के रूप में भारत को एक नया सितारा मिला है. दिग्गजों का मानना है कि आने वाले समय में सूर्यवंशी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगा.

भारत ने सीरीज में ली बढ़त

दूसरे वनडे की बात करें तो इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 269 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 76 रन थॉमस रेव ने खेली. सलामी बल्लेबाज बीजे डॉकिंस ने भी 62 रनों की अहम पारी खेली. भारत की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट कनिष्क चौहान ने चटकाए. सूर्यवंशी के 87 रनों की दमदार पारी के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें…

‘मोहम्मद शमी ने मुझे मजबूर किया…’ कोर्ट के फैसले के बाद हसीन जहां ने फिर बोला हमला

‘7 दिन का ब्रेक, फिर भी…’ बुमराह को बाहर करने के फैसले पर भड़के रवि शास्त्री