EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बुमराह से नहीं पड़ता कोई फर्क, ऋषभ पंत के फैन हैं इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स


IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह के पांच में से केवल तीन टेस्ट मैचों में उपलब्ध होने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए इसे ‘भारत की समस्या’ करार दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम बुधवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी. बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हार गई. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाए. IND vs ENG Bumrah no matter England captain Ben Stokes is a fan of Rishabh Pant

भारत से मिलती है हमेशा कड़ी टक्कर

भारत ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बुमराह इंग्लैंड में किन तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा होंगे. उन्होंने एक मैच खेला है और उन्हें अब अगले चार मैचों में से दो में खेलना है. इंग्लैंड की टीम हालांकि बुमराह की उपलब्धता को लेकर चिंतित नहीं है और उसका ध्यान सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करने पर है. स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर बुमराह से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘यह भारत की समस्या है. वे इससे निपट लेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं.’ इंग्लैंड के कप्तान से जब भारतीय टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अच्छी टीम है. वे हमेशा कड़ी टक्कर देते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं. उनके खिलाड़ी बहुत जुनूनी हैं.’

पंत के शॉट देख मुस्कुराने लगते हैं स्टोक्स

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव होता है लेकिन भारत की तरफ से विशेष कर क्रिकेट में खेलने पर अन्य टीमों की तुलना में अधिक दबाव होता है. पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ वह अतीत की बात है। यह नया मैच है और हम इसमें फिर से नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं.’ स्टोक्स ने खुद को ऋषभ पंत का बड़ा प्रशंसक बताया जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पंत के आक्रामक अंदाज को देखकर इंग्लैंड का कप्तान भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया था.

पंत बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं

स्टोक्स ने कहा, ‘भले ही वह विपक्षी टीम में हो, लेकिन मुझे ऋषभ को क्रिकेट खेलते हुए देखना बहुत पसंद है. मुझे वह तरीका पसंद है जिससे वह खेल के सभी प्रारूपों में खेलता है. जब आप उसे स्वच्छंद होकर खेलने देते हैं तो फिर वही होता है जो पिछले सप्ताह हुआ था.’ पंत एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिससे क्रिकेट जगत ने उनकी प्रशंसा की. स्टोक्स ने कहा, ‘इसका श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने मैच में दो शतक लगाए. हम जानते हैं कि ऋषभ जिस तरह से खेलता है, उससे हमें मौके मिलेंगे, लेकिन वह बहुत खतरनाक खिलाड़ी है.’

ये भी पढ़ें…

इंग्लैंड का अभेद किला है एजबेस्टन ग्राउंड, 57 साल बाद भारत के पास इतिहास रचने का मौका

पहले मोईन अली फिर फ्लिंटॉफ पहुंचे इंग्लैंड के नेट पर, दिग्गज दे रहे टिप्स