Bengaluru Stampede: केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने 04 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए मंगलवार को प्रथम दृष्टया आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिम्मेदार पाया. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. आरसीबी की पहली आईपीएल खिताबी जीत के बाद टीम द्वारा विधान सौधा से विजय परेड और स्टेडियम में प्रशंसकों के साथ जश्न के कार्यक्रम की घोषणा के बाद स्टेडियम के पास एमजी रोड और कुब्बोन रोड इलाकों में लगभग ढाई लाख फैंस उमड़ पड़े थे. कैट ने कहा, ‘इसलिए प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग तीन से पांच लाख लोगों के एकत्र होने के लिए आरसीबी जिम्मेदार है. आरसीबी ने पुलिस से उचित अनुमति या सहमति नहीं ली.’ CAT held RCB responsible for the Bengaluru accident
RCB ने अचानक जमा कर ली फैंस की भीड़
कैट ने अपने अवलोकन में कहा, ‘अचानक उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जिसके परिणामस्वरूप लोग एकत्र हो गए.’ आरसीबी ने चार जून की सुबह की परेड और प्रशंसकों के कार्यक्रम के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था और न्यायाधिकरण ने पाया कि पुलिस विभाग के पास इतने कम समय में इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त समय नहीं था. कैट ने कहा, ‘04.06.2025 को समय की कमी के कारण, पुलिस उचित व्यवस्था करने में असमर्थ थी. पुलिस को पर्याप्त समय नहीं दिया गया.’
🚨 RCB Victory Parade: Today at 5 pm IST. ‼️
Victory Parade will be followed by celebrations at the Chinnaswamy stadium.
We request all fans to follow guidelines set by police and other authorities, so that everyone can enjoy the roadshow peacefully.
Free passes (limited… pic.twitter.com/raJMXlop5O
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
कैट ने आगे कहा, ‘अचानक आरसीबी ने बिना किसी पूर्व अनुमति के उपरोक्त प्रकार का बखेड़ा किया. पुलिस कर्मी भी इंसान हैं. वे न तो भगवान हैं और न ही जादूगर और न ही उनके पास ‘अलाद्दीन का चिराग’ जैसी जादुई शक्तियां हैं जो केवल उंगली रगड़ने से किसी भी इच्छा को पूरा कर सकती हैं.’ आरसीबी प्रबंधन इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं था. इससे पहले इस घटना के संबंध में आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ आरोप लगाए गए थे जिसके कारण केएससीए सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने इस्तीफा दे दिया था.
CAT says IPL Team #RCB is prima facie responsible for Bengaluru Stampede which claimed 11 lives.
Police is not magician, can’t be expected manage huge crowds if not given sufficient time to make arrangements, the Tribunal observed.@RCBTweets @KarnatakaCops #BengaluruStampede pic.twitter.com/2QdmvohATs
— Live Law (@LiveLawIndia) July 1, 2025
मृतकों के परिजनों को आरसीबी ने दिए 10-10 लाख रुपये
आरसीबी की पहली ट्रॉफी जीत के बाद प्रशंसकों को जश्न मनाने की अंतिम घोषणा का इंतजार था, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने कहा था कि यातायात और अन्य मुद्दों के कारण शहर में कोई खुली बस परेड नहीं होगी. पुलिस ने प्रशंसकों को अनुशासन में रहने की भी सलाह दी थी. फिर भी, आरसीबी टीम के अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर लाखों लोग इकट्ठा हो गए. इस त्रासदी के बाद, आरसीबी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें…
भारत में लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, इन 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस
टेस्ट क्रिकेट के 10 सबसे बड़े टीम स्कोर, भारत से आगे पाकिस्तान, श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की दुविधा, प्लेइंग XI में इस पर फंस रहा पेंच