EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टेस्ट क्रिकेट के 10 सबसे बड़े टीम स्कोर, भारत से आगे पाकिस्तान, श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन


Top 10 Highest Innings Totals in Test Cricket by Team: सरे क्रिकेट टीम ने काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में सोमवार को इतिहास रच दिया. उसके चार बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक जड़ते हुए 820 रन बनाए. डॉम सिबली ने इस पारी में ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई. इस पारी की बदौलत काउंटी क्रिकेट का 125 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से ही क्रिकेट का सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट माना गया है. यहां बल्लेबाजी सिर्फ स्ट्रोक्स की नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती, धैर्य और रणनीति की भी परीक्षा लेती है. पांच दिन के लंबे संघर्ष में टीमों द्वारा बनाए गए कुछ स्कोर ऐसे रहे हैं जो इतिहास में दर्ज हो चुके हैं. हालांकि यह तो इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट की बात हुई. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट की ही दौर चल रहा है. विश्व क्रिकेट में ज्यादातर टीमें इसी फॉर्मेट में अपना ध्यान लगाए हुए हैं. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम का सबसे बड़ा स्कोर कितना है? आइए नजर डालते हैं. टेस्ट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी 10 टीम पारियों पर.

1. श्रीलंका – 952/6d बनाम भारत, 1997, कोलंबो 

टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर आज भी श्रीलंका के नाम है. सनथ जयसूर्या (340) और रोशन महानामा (225) की ऐतिहासिक पारियों की बदौलत टीम ने 952/6 पर पारी घोषित की. यह मैच बल्लेबाजी की क्लासिक मिसाल बना था, जिसमें श्रीलंका ने 271 ओवर तक बल्लेबाजी की. इस स्कोर को अब तक कोई भी टीम पार नहीं कर पाई है.

2. इंग्लैंड – 903/7d बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1938, द ओवल 

इंग्लैंड ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. 903 रनों के विशाल स्कोर के बाद इंग्लैंड ने एक पारी और 579 रनों से जीत दर्ज की. लेन हटन ने इस मैच में 364 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. यह टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जाती है.

3. इंग्लैंड – 849 बनाम वेस्टइंडीज, 1930, किंग्सटन 

1930 में इंग्लैंड की बल्लेबाजी का दम दिखा जब टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 849 रन बनाए. मैच ड्रॉ रहा, लेकिन यह प्रदर्शन टेस्ट इतिहास में अमर हो गया. एंडी सैंडहैम ने 325 रन की पारी खेली, जो उस समय का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर था. इंग्लैंड ने पहली पारी में कुल 335 ओवर बल्लेबाजी की थी.

125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर

4. इंग्लैंड – 823/7 बनाम पाकिस्तान, 2024, मुल्तान 

हालिया प्रदर्शन में पिछले साल इंग्लैंड ने अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ 150 ओवरों में ही 823 रन ठोक डाले. यह उनके आक्रामक बैजबॉल एप्रोच का शानदार उदाहरण था. इस पारी में बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक लगाए. यह इंग्लैंड की सबसे तेज 800+ स्कोरिंग पारी बन गई.

5. वेस्टइंडीज – 790/3 बनाम पाकिस्तान, 1958, किंग्सटन 

गारफील्ड सोबर्स के दोहरे शतक के साथ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 790/3 का स्कोर खड़ा किया और मैच में शानदार जीत दर्ज की. सोबर्स ने इस मैच में नाबाद 365 रन बनाए, जो उस समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. वेस्टइंडीज की यह जीत बल्लेबाजी की मजबूती का प्रतीक बनी.

वैभव सूर्यवंशी का प्रयास बेकार, आखिरी ओवरों में इंग्लैंड ने पलट दी बाजी, टीम इंडिया से ऐसे छीन ली जीत

6. पाकिस्तान – 765/6d बनाम श्रीलंका, 2009, कराची 

शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 248.5 ओवर में 765 रन बनाए. मैच ड्रॉ रहा लेकिन यह पारी ऐतिहासिक रही. यूनिस खान ने इस मैच में शानदार तिहरा शतक (313 रन) जड़ा था. यह पाकिस्तान का अब तक का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है.

7. श्रीलंका – 760/7d बनाम भारत, 2009, अहमदाबाद 

एक और विशाल स्कोर श्रीलंका के नाम रहा, जब उन्होंने भारत के खिलाफ 760 रन बनाकर अपनी ताकत दिखाई. यह मैच भी ड्रॉ रहा. महेला जयवर्धने और दिलशान ने इस मैच में शानदार साझेदारी निभाई. श्रीलंका की यह पारी भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर रही.

दो गेंदों में क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, तो खुशी से उछल पड़ीं मां, वायरल हुआ वीडियो

8. भारत – 759/7d बनाम इंग्लैंड, 2016, चेन्नई 

भारतीय टीम ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 759 रन ठोककर मैच जीता. करुण नायर ने इस मैच में शानदार तिहरा शतक (303*) जड़ा. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से भी अहम योगदान दिया.

9. ऑस्ट्रेलिया – 758/8d बनाम वेस्टइंडीज, 1955, किंग्सटन 

ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटन में 758 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में अपनी जगह बनाई और यह मुकाबला भी उन्होंने जीता. इस पारी में आर्थर मॉरिस और नील हार्वे की बेहतरीन शतकीय पारियां शामिल थीं. यह ऑस्ट्रेलिया का 1950s का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

10. श्रीलंका – 756/5d बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006, कोलंबो (SSC) 

श्रीलंका ने सिर्फ 185 ओवरों में 756 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया और मुकाबले में जीत दर्ज की. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बीच 624 रन की साझेदारी हुई थी, जो अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस पारी में श्रीलंका का स्ट्राइक रेट 4 से ऊपर था, जो टेस्ट में दुर्लभ होता है.

रिटायरमेंट अभी नहीं! भारत हो या…चुन-चुन के सबको हराना है, नाथन लियोन की गर्जना, बताया किस चीज पर है नजर

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर जीत के बाद निभाती है एक खास रस्म, 55 साल से जारी जश्न को मिला नया वारिस

धोनी ही नहीं विराट, सचिन और रोहित भी करवा चुके हैं ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन, ये हैं उनके नाम