EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर जीत के बाद निभाती है एक खास रस्म, 55 साल से जारी जश्न को मिला नया वारिस


Australian Cricket Team Sings Song after Each Win: हर क्रिकेट टीम में एक अलग तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बेल रिंग की जाती है. भारत में ईडन गार्डंस पर भी प्रसिद्ध घंटी बजाई जाती है. कई तरह के टोटके भी खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर करते हैं. इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में एक रस्म है, जो विशेष रूप से दोहराई जाती है. कंगारू टीम हर मैच जीतने के बाद एक खास गाना गाती है, जिसे  ‘अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस’ कहा जाता है. 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की हर जीत के बाद यह पारंपरिक गीत गाया जाता है, जिसे सबसे पहले रॉड मार्श ने शुरू किया था. इसके बाद माइकल हसी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और फिर नाथन लियोन को ‘सांग मास्टर’ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने टीम के भीतर निभाई जाने वाली एक खास परंपरा को अलविदा कहा है. उन्होंने जीत के बाद गाया जाने वाला प्रसिद्ध गीत ‘अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस’ शुरू करने की जिम्मेदारी अब विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को सौंप दी है. 

विरासत की तरह आगे बढ़ी रस्म

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का विजय गीत हर जीत के बाद खिलाड़ियों द्वारा जोशीले अंदाज में गाया जाता है. यह गीत टीम के भीतर एक विशेष परंपरा की तरह निभाया जाता है और इसे सम्मान और गंभीरता के साथ लिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श को हेनरी लॉसन की कविता ‘Flag of the Southern Cross’ से प्रेरणा मिली थी. मार्श के बाद यह जिम्मेदारी क्रमशः एलन बॉर्डर, डेविड बून, इयान हीली, रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, माइकल हसी, और फिर नाथन लायन को सौंपी गई. 2023 में लॉर्ड्स में एशेज टेस्ट के बाद नाथन लायन की चोट के चलते यह जिम्मेदारी अब एलेक्स कैरी को दी गई है.

गीत के बोल एक पुराने देशभक्ति गीत “Australia; or Heart to Heart and Hand to Hand” से प्रेरित हैं, जिसे 1890 के दशक में लिखा गया था. माना जाता है कि यह गीत पहले एक सैन्य ड्रिंकिंग सॉन्ग बना और फिर 1974 में इयान चैपल से सुनने के बाद रॉड मार्श द्वारा यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय गीत बन गया, जब कंगारू टीम ने इंग्लैंड को हराया था. अब यह न सिर्फ खिलाड़ियों, बल्कि आम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के बीच भी गर्व और जश्न का प्रतीक बन गया है.

गीत के पूरे बोल इंग्लिश में कुछ इस तरह हैं

Under the Southern Cross I stand,
A sprig of wattle in my hand,
A native of my native land,
Australia, you fuc*** beauty!

कैरी को जिम्मेदारी सौंपने के बाद लियोन का बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन की जीत दर्ज की, तो इस गीत की शुरुआत एलेक्स कैरी ने की. बतौर नए सांग मास्टर कैरी ने बारबाडोस में जीत के बाद निभाई. हालांकि लियोन ने स्पष्ट कर दिया है कि इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वे क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. लियोन ने इस भूमिका को 12 वर्षों तक निभाया और इसे अपने करियर की एक खास उपलब्धि माना. उन्होंने कहा, “मैंने 12 साल तक यह जिम्मेदारी निभाई. यह मेरे करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक रही. लेकिन इसे छोड़ने का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं रिटायर हो रहा हूं.”

सब कुछ जीतना चाहते हैं लियोन

37 वर्षीय लियोन फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उनकी नजरें एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर टिकी हैं. भारत और इंग्लैंड में सीरीज जीतना और ऑस्ट्रेलिया को एशेज में जीत दिलाना भी उनके करियर के अगले लक्ष्यों में शामिल है.

धोनी ही नहीं विराट, सचिन और रोहित भी करवा चुके हैं ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन, ये हैं उनके नाम

विराट और रोहित के मैदान में वापसी पर सस्पेंस, BCCI को अब भी है मंजूरी इंतजार

125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर