भारतीय टीम में है दूसरा शेन वॉर्न, जिसे ग्रेग चैपल ने बताया वर्तमान क्रिकेट में का कलाई बेस्ट स्पिनर
Greg Chappell on Who is Best Wrist Spinner after Shane Warne: शेन वॉर्न को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक माना जाता है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनके नाम पर 708 विकेट दर्ज हैं. वर्तमान क्रिकेट में उनके जैसा गेंदबाज ढूंढना मुश्किल है. हालांकि उनके ही हमवतन और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि भारतीय टीम में दूसरा शेन वॉर्न मौजूद है. आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में विविधता के अभाव का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कुलदीप यादव को शेन वॉर्न के बाद सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर करार देते हुए उन्हें और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की सलाह दी.
भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में आठ कैच टपकाये. चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के लिये अपने कॉलम में लिखा ,‘‘ हेडिंग्ले में फील्डिंग बहुत निराशाजनक थी लेकिन हार का यह अहम कारण नहीं था. भारत ने अपनी परेशानियां खुद खड़ी की थी. सबसे बड़ी गलती तो वह नो बॉल थी जिससे दूसरी पारी की शुरूआत में ही हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला.’’

भारत के पास विकल्प नहीं था
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत के सामने समस्या यह भी थी कि उसके दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर लगभग एक से ही थे. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में विविधता का अभाव था. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज एक जैसे ही थे. गेंदबाजी में बदलाव के तुरंत बाद विकेट गिरने का कारण यह होता है कि बल्लेबाज को ढलने में समय लगता है. लेकिन भारतीय टीम के पास यह विकल्प नहीं था.’’
OMG लौट आए स्टेन और वार्न! उसी तेजी और टर्न से उड़े स्टंप्स-बिखरी गिल्लियां, गेंदों से बरपा कहर; विश्वास करना मुश्किल
बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप को दें मौका
भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘‘बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिये. इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी उतारना चाहिये जो शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है.’’ भारत और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए एजबैस्टन में 2 जुलाई से उतरेंगे. पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार के बाद भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी विभाग में काम करने की जरूरत है, क्योंकि पहले मैच में शीर्ष क्रम को आउट करने के बाद भारत इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहा था.
IND vs ENG 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा फायदा? एजबैस्टन की पिच रहेगी ऐसी; क्रिस वोक्स ने बताया
125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर
IND vs ENG 2nd Test मैच जीतने के लिए शुभमन गिल को क्या करना चाहिए? रवि शास्त्री ने दी ये सलाह