EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘चलो भागकर शादी करते हैं…’ बुमराह ने जब संजना से ऐसा कहा तो पत्नी ने दिया मजेदार जवाब


IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन क्रिकेट के मैदान पर और मैदान के बाहर भी एक पावर कपल हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं, वहीं संजना गणेशन क्रिकेट कमेंट्री में सबसे मशहूर चेहरों में से एक हैं. वर्तमान में, यह जोड़ा भारत के क्रिकेटर और खेल कमेंटेटर के रूप में अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए इंग्लैंड में है. इस बीच, बुमराह और संजना का एक इंटरव्यू कुछ कारणों से वायरल हो रहा है. संजना ने इंटरव्यू में बुमराह को ट्रोल भी किया. संजना ने बताया, ‘जसप्रीत ने कहा, ‘चलो भागते हैं, चलो भागते हैं’. मैंने उससे कहा, ‘तुम गेंदबाजी करते समय भी नहीं भागते, तुम मेरे साथ कैसे भागोगे.’ इस टिप्पणी से बुमराह के पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे.

दूसरे टेस्ट में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा, लेकिन भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट को पूरा यकीन है कि उनकी टीम एजबेस्टन में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग बढ़ रही है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई बनाए रखने के लिए रवींद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है. तीनों स्पिनरों ने सोमवार को नेट पर गेंदबाजी की.

बुमराह, जो कार्यभार प्रबंधन के तहत सीरीज के पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, ने प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में दो रंग की गेंद (लाल और सफेद) थामी और सत्र के अंत में ही ड्यूक्स गेंद से गेंदबाजी की. उन्होंने लगभग तीन ओवर गेंदबाजी की, जबकि उनके साथी मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने अधिकतर ओवर आगे की ओर गेंदबाजी की. 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत बुमराह के तीन टेस्ट मैचों को चुनने को लेकर असमंजस में है. कोच डोशेट ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से खेल के लिए उपलब्ध है. हम शुरू से ही जानते हैं कि वह पांच में से केवल तीन मैच ही खेलेगा. पिछले टेस्ट से उबरने के लिए उसके पास आठ दिन थे.’

डोशेट ने कहा, ‘परिस्थितियों और कार्यभार को देखते हुए और हमें लगता है कि हम अगले चार मैचों के लिए सबसे अच्छा प्रबंधन कैसे कर सकते हैं, हमने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. हम यह भी देखेंगे कि अन्य खिलाड़ी अपने कार्यभार के साथ क्या कर रहे हैं. अगर हमें लगता है कि इस टेस्ट में उसे खिलाना फायदेमंद होगा, तो हम आखिरी समय में यह फैसला लेंगे, लेकिन मैं मौसम के बारे में बात कर रहा हूं, पिच कैसी होगी. क्या हमें उसे लॉर्ड्स और शायद मैनचेस्टर या ओवल के लिए रोककर रखना चाहिए? तो यह सब कारक हैं.’

ये भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हो जाएं तैयार, दोनों देश राजी! इस दिन होगी भिड़ंत

शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है यह भारतीय स्टार, ग्रैग चैपल ने बताया नाम