EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI का खुलासा! नेट पर दिखे नये चेहरे


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हेडिंग्ले में हार के बाद, प्रशंसक और विशेषज्ञ दोनों ही बदलाव की मांग कर रहे हैं, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी शीर्ष विकल्प के रूप में उभरे हैं. विशेषज्ञों ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह रेड्डी का नाम सुझाया है, जबकि भारत की सीरीज की निराशाजनक शुरुआत के बाद कुलदीप यादव को शामिल करने पर भी लंबी चर्चा हुई. हालांकि टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अभ्यास सत्र की तस्वीरों ने प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया है. नेट पर कुछ ऐसे चेहरे दिखे हैं, जिन्हें फैंस दूसरे टेस्ट में मैदान पर खेलते देख सकते हैं. India playing XI for second Test revealed New faces seen on net

नीतीश रेड्डी और कुलदीप को सकते हैं टीम में

रेवस्पोर्ट्ज द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की गई तस्वीर में करुण नायर, शुभमन गिल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी को स्लिप कॉर्डन बनाते हुए दिखाया गया, जबकि यशस्वी जायसवाल लेग स्लिप और शॉर्ट लेग पर अभ्यास करते हुए नजर आए. रेड्डी को स्लिप कॉर्डन में शामिल करना एक बड़ा संकेत माना गया, जबकि जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर सवाल बने हुए हैं. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्रेग चैपल का मानना ​​है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने गेंदबाजी आक्रमण में विविधता की कमी की कीमत चुकानी पड़ी और उन्होंने अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग की, जिन्हें उन्होंने ‘शेन वार्न के बाद सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनर’ के रूप में सराहा.

खराब फील्डिंग बना पहले टेस्ट में हार का कारण

भारत ने हेडिंग्ले में पांच मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवा दिया था, जहां उन्होंने आठ कैच भी छोड़े थे, जिनमें से चार कैच अकेले यशस्वी जायसवाल के हाथ से छूटे थे. इसके बाद जायसवाल की काफी आलोचना हुई, जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था. भारत ने दोनों पारियों में 800 के पार का स्कोर बनाया, लेकिन इंग्लैंड ने सबसे बड़ा रन चेज करते हुए पांचवें दिन पांच विकेट से जीत दर्ज की. भारत की ओर से पांच शतक जरूर बने, लेकिन मध्यक्रम और पुछल्ले गेंदबाजों ने खासा निराश किया.

बुमराह की जगह कौन लेगा, इस पर सस्पेंश

अब जबकि बुमराह दूसरे टेस्ट में बाहर बैठेंगे तो मोहम्मद सिराज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. शार्दुल को एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाए. ऐसे में उनकी जगह राणा को लाया जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. बुमराह की कमी को पूरा करने के लिए अर्शदीप भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. जहां तक कुलदीप की बात है, तो जडेजा अपनी स्पिन से प्रभावित नहीं कर पाए तो ऐसे में यह देखा जाएगा कि एजबेस्टन की पिच स्पिनरों के लिए कैसी होगी.

ये भी पढ़ें...

भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हो जाएं तैयार, दोनों देश राजी! इस दिन होगी भिड़ंत

ECB ने ये बहुत गलत किया, दोस्त के अपमान भड़के फारुख इंजीनियर, कहा- उम्मीद है कि वे…

शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है यह भारतीय स्टार, ग्रैग चैपल ने बताया नाम