EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हो जाएं तैयार, दोनों देश राजी! इस दिन होगी भिड़ंत


Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से एशिया कप 2025 पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव पैदा हो गया, जिसके कारण भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और अभिनेताओं के बहिष्कार का आह्वान किया गया. इस तनाव को देखते हुए, ऐसी खबरें थीं कि बीसीसीआई एसीसी और आईसीसी दोनों ही आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैचों का बहिष्कार कर सकता है. हालांकि, एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि एशिया कप 2025 योजना के अनुसार ही होने की संभावना है.

आम सहमति बनाने में जुटा है एसीसी

क्रिकबज के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) सितंबर में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूएई के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बना रही है. क्रिकबज ने कहा, ‘हालांकि अभी तक कुछ भी ठोस नहीं हुआ है, लेकिन संकेत हैं कि अगले सप्ताह औपचारिक निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को जुलाई के पहले सप्ताह में छह टीमों के टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी करने की उम्मीद है, जब इसके आयोजित होने की संभावना है.’

एशिया कप के लिए प्रमोशनल इवेंट शुरू

आगे कहा गया कि टूर्नामेंट के लिए प्रचार गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं और यूएई मेजबान के रूप में सबसे आगे है, हालांकि इसे हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित करने के बारे में भी कुछ चर्चा चल रही है. मूल रूप से, भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तनाव के कारण एसीसी को नए मेजबान की तलाश करनी पड़ रही है. इससे पहले लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के कवरेज के दौरान, एशिया कप 2025 का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भारत (सूर्यकुमार यादव), श्रीलंका (चरिथ असलांका) और बांग्लादेश (नजमुल हुसैन शांतो) के टी20आई कप्तान शामिल थे.

10 सितंबर से शुरू हो सकता है एशिया कप

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो माना जा रहा है कि ACC सितंबर के दूसरे सप्ताह में टूर्नामेंट शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है. खास बात यह है कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इस आयोजन में शामिल होने को लेकर जल्द ही अपना रुख स्पष्ट कर देगा. आईसीसी के महिला टूर्नामेंट में दोनों देश की टीमें शामिल हो रही हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा, जो यूएई में होगा.

त्रिकोणीय सीरीज की योजना बना रहा पाकिस्तान

एसीसी का नेतृत्व वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी कर रहे हैं. हाल ही में, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एशिया कप के रद्द या स्थगित होने की स्थिति में पीसीबी अगस्त में मेजबान यूएई को शामिल करते हुए एक त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करने के लिए अपने अफगानिस्तान समकक्ष के साथ बातचीत कर रहा है. पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने बताया, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच खराब होते संबंधों के कारण एशिया कप का भारत में सितंबर में होना संभव नहीं है, इसलिए पीसीबी एक अन्य त्रिकोणीय सीरीज के प्रस्ताव पर काम कर रहा है.’

ये भी पढ़ें…

इस वर्ल्ड कप होस्ट देश पर लग सकता है बैन, ICC इस वजह से उठा सकता है बड़ा कदम

खो गई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बेशकीमती चीज, वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हुआ हादसा

‘हैप्पी रिटायरमेंट’, ऋषभ पंत ने जडेजा को दीं ‘शुभकामनाएं’, टीम इंडिया की विश्वकप जीत का मना जश्न, Video